ICC अवार्ड्स में विराट कोहली ने लगाई हैट-ट्रिक, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ICC अवार्ड्स में विराट कोहली ने लगाई हैट-ट्रिक, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

भारतीय टीम के मौजूदा समय के कप्तान विराट कोहली ने साल 2018 में शानदार प्रदर्शन किया है और

भारतीय टीम के मौजूदा समय के कप्तान विराट कोहली ने साल 2018 में शानदार प्रदर्शन किया है और र्क रिकॉर्डस अपने नाम पर किए हैं। मंगलवार यानी 22 जनवरी को आईसीसी ने विराट कोहली को कई आवॉर्ड से सम्मानित किया है।

ffd4ro78 virat kohli

विराट कोहली को आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर और आईसीसी मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी क्रिकेर को तीनों फॉर्मेट के प्रतिष्ठित आवार्ड एक ही साल में मिला हो।

विराट कोहली को मिले आईसीसी के यह बड़े अवार्ड

Virat Kohli ICC Player of the award

साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा इन सभी अवाड्र्स के ऐलान किए गए हैं। आईसीसी के इन तीनों बड़े अवार्ड लेकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। बता दें कि आईसीसी ने विराट कोहली को क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अलावा और दो अवार्ड भी दिए हैं। पूरे क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा मौका है जब किसी एक क्रिकेटर को आईसीसी के यह तीनों बड़े अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

इस मामले पर आर्ईसीसी ने अपने एक बयान में कहा, विराट कोहली के 2018 में बतौर बल्लेबाज और कप्तान बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें दोनों टीमों (टेस्ट और वनडे) का कप्तान चुना गया है।

Screenshot 3 15

ऐसा रहा है विराट कोहली का साल 2018 में प्रदर्शन

बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में टीम को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज में जीत दिलाई है। जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें टेस्ट टीम और वनडे टीम के लिए कप्तान बना दिया है। इसके अलावा विराट कोहली को साल 2018 के लिए वनडे और टेस्ट का प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिला है।

विराट कोहली ने साल 2018 में 13 टेस्ट मैच में 55.08 की औसत से 1,322 रन बनाए हैं तो वहीं वनडे में 133.55 की औसत से 1,202 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं विराट कोहली ने टेस्ट में 5 शतक बनाए हैं और वनडे में 6 शतक अपने नाम दर्ज किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।