विराट कोहली ने बचपन में ही तय कर लिया था कि बनेंगे अगले सचिन तेंदुलकर, स्कूल टीचर का खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट कोहली ने बचपन में ही तय कर लिया था कि बनेंगे अगले सचिन तेंदुलकर, स्कूल टीचर का खुलासा

विराट कोहली का सपना था सचिन जैसा बनना: स्कूल टीचर

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज क्रिकेट की दुनिया का बड़ा नाम हैं। आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे कोहली इस समय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं। विराट कोहली की कामयाबी के पीछे उनका बचपन से किया गया संकल्प और मेहनत छुपी है। हाल ही में उनके स्कूल की टीचर विभा सचदेव ने खुलासा किया कि कोहली ने बहुत कम उम्र में ही कह दिया था कि वह भारतीय टीम के अगले सचिन तेंदुलकर बनेंगे।

400227

टीचर के मुताबिक, कोहली स्कूल के दिनों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों और अन्य गतिविधियों में भी बेहद सक्रिय थे। वह हमेशा आत्मविश्वास से कहते थे कि वह एक दिन भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे और सचिन तेंदुलकर की तरह देश के लिए खेलेंगे। टीचर ने बताया कि उनकी आंखों में उस समय भी एक अलग जुनून नजर आता था।

virat sachin

सचदेव ने यह भी बताया कि कोहली पढ़ाई में औसत से ऊपर स्कोर करते थे और एक बार उन्होंने सिर्फ इसलिए कम अंक पाए क्योंकि उनका ध्यान क्रिकेट की प्रैक्टिस में ज्यादा था। स्कूल के सभी शिक्षक उनके जुनून को समझते थे और उन्हें हमेशा समर्थन दिया .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।