Avneet Kaur की फोटो लाइक पर Virat Kohli हुए Troll, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Avneet Kaur की फोटो लाइक पर Virat Kohli हुए Troll, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल

अवनीत की फोटो पर कोहली का लाइक बना चर्चा का विषय

हाल ही में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की एक सोशल मीडिया गतिविधि ने इंटरनेट पर जबरदस्त हलचल मचा दी। यह विवाद तब शुरू हुआ जब फैंस ने देखा कि कोहली ने अभिनेत्री अवनीत कौर के एक फैन पेज की पोस्ट को लाइक किया है। यह घटना खास तौर पर इसलिए चर्चा में आ गई क्योंकि यह सब उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के जन्मदिन के दिन हुआ। फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने इसे हल्के में लेते हुए मजाक उड़ाया, तो कुछ ने अनुष्का शर्मा को भी अपनी टिप्पणियों में घसीट लिया। यह मामला तब और बढ़ गया जब उस “लाइक” का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल होने लगा।

virat kohlis clarification on liking a post of avneet kaur v0 nu0hp7ozhdye1

विराट कोहली ने दी सफाई

पहले तो विराट कोहली ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन जब मामला तूल पकड़ने लगा तो उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए अपनी बात रखी। कोहली ने लिखा, “मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे फीड को साफ करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से एक इंटरैक्शन दर्ज कर लिया। इसके पीछे बिल्कुल भी कोई इरादा नहीं था। मेरा अनुरोध है कि कोई अनावश्यक धारणा न बनाई जाए। आपकी समझ के लिए धन्यवाद।”

इस सफाई के साथ ही उन्होंने उस पोस्ट से अपना लाइक हटा भी दिया।

Did Virat Kohli really like a sultry photo of Avneet Kaur on Anushka Sharmas birthday RCB star addresses viral rumour on Instagram6814d4bc670b4

कोहली-अनुष्का की निजी जिंदगी

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 2017 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं — बेटी वामिका और बेटा अकाय। यह कपल इन दिनों लंदन में रह रहा है और दोनों ही अपने बच्चों को मीडिया की लाइमलाइट से दूर रखने की कोशिश करते हैं। वहीं आपको बता दें इस समय विराट कोहली आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल रहे हैं। उनकी टीम इस सीज़न शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब तक 10 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी है। मैदान पर उनका फॉर्म शानदार है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह छोटी सी घटना अचानक चर्चा का विषय बन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।