ICC की टेस्ट और वन-डे टीम के कप्तान बने विराट कोहली, भारत के इन खिलाड़ियों को मिली जगह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ICC की टेस्ट और वन-डे टीम के कप्तान बने विराट कोहली, भारत के इन खिलाड़ियों को मिली जगह

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने भारत की टेस्ट टीम, वनडे टीम और टी20 टीम के कप्तान विराट

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने भारत की टेस्ट टीम, वनडे टीम और टी20 टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी की टेस्ट टीम और वनडे टीम का कप्तान बना दिया है। आईसीसी की टेस्ट टीम में विराट कोहली के साथ दो और भारतीय खिलाडिय़ों को चुना गया है।

2570a 15481397683725 800

आईसीसी की वनडे टीम और टेस्ट टीम के कप्तान बने विराट कोहली

kohli

विराट कोहली के अलावा भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और टेस्ट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आईसीसी की टेस्ट टीम में लिया गया है। वहीं आईसीसी की वनडे टीम में भी विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के अलावा रोहित शर्मा और स्पिनर कुलदीप यादव को चुना गया है।

इन खिलाडिय़ों को मिला है वनडे और टेस्ट टीम में मौका

tom latham 0603getty 875 1508504678

साल 2018 में भारतीय टीम को विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में 6 टेस्ट और 9 वनडे मैच जिताए हैं। आईसीसी की टेस्ट टीम में न्यूजीलैंड के टॉम लेथम और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने को सलामी जोड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को इस टेस्ट टीम में तीन नंबर के लिए शामिल किया गया है। इस टीम में चौथे नंबर पर विराट कोहली को चुना गया है और वह इस टीम के कप्तान भी हैं। उसके बाद 5वें और 6वें नंबर के तौर पर हेनरी निकोल्स और ऋषभ पंत को शामिल किया गया है।

jasprit bumrah rishabh pant1

टेस्ट टीम के बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी की जिम्मेदारी वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को दी गई है। आईसीसी की टेस्ट टीम में स्पिनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन को चुना गया है।

qRRSaIFN

वहीं आईसीसी की वनडे टीम की ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो को दी गई है। इस टीम में विराट कोहली को 3 नंबर पर जगह मिली है। इन तीनों खिलाडिय़ों के अलाव इस वनडे टीम में जो रूट, रॉस टेलर और जॉस बटलर को शामिल किया गया है।

इस तरह है आईसीसी की टेस्ट टीम

Screenshot 1 16

टॉम लेथम (न्यूजीलैंड), दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली (भारत) (कप्तान), हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड), ऋषभ पंत (भारत) , जेसन होल्डर (विंडीज़), कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)
नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया), जसप्रित बुमराह (भारत), मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान)

आईसीसी की वनडे टीम है इस तरह

Screenshot 2 15

रोहित शर्मा (भारत), जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), विराट कोहली (भारत) (कप्तान), जो रूट (इंग्लैंड), रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), मुस्तफ़िज़ुर रहमान (बांग्लादेश), राशिद खान (अफगानिस्तान), कुलदीप यादव (भारत), जसप्रित बुमराह (भारत)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।