टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को अपने ताज में एक और नगीना जड़ लिया। इस बार उनके बल्ले से निकले एक और रिकॉर्ड का गवाह बना विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 83 रन बनाते ही यह रिकॉर्ड ।
कोहली ने महज 202 वनडे मैचों की 194 पारियों में 9000 रन पूरे करके साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। इस साल फरवरी में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ डिविलियर्स ने 214 वनडे मैचों की 205 पारियों में 9000 रन पूरे करके टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के सबसे तेज 9000 वनडे रन के रिकॉर्ड को तोड़ा था, लेकिन डिविलियर्स का यह रिकॉर्ड सिर्फ 8 महीने ही टिक पाया और कोहली उनको पछाड़ते हुए वनडे में सबसे तेज 9000 हजारी बन गए हैं।
वनडे में सबसे तेज 9000 रन
1. विराट कोहली – 194 पारी
2. एबी डिविलियर्स – 205 पारी
3. सौरव गांगुली – 228 पारी
4. सचिन तेंदुलकर – 235 पारी
5. ब्रायन लारा – 239 पारी
इस से पहले भी विराट ने डिविलियर्स का 8000 रनों का रिकॉर्ड तोड़ डाला था विराट ने ये उपलब्धि मात्र 167 पारियों में पूरी की जबकि डीविलियर्स ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए 174 पारियों का सहारा लिया था।
चौथे वनडे से पहले कोहली को इस ‘विराट’रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए 40 रनों की दरकार थी। लेकिन इस बल्लेबाज के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए सभी को यही उम्मीद थी कि कोहली इसी मैच में ये कारनामा कर जाएंगे।
हालांकि 45 रन के स्कोर पर कोहली ने ईश सोढ़ी की गेंद पर वॉटलिंग को कैच थमा दिया और वो आउट हो गए। इसके अलावा विराट कोहली इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए । साथ ही कोहली ने इस साल तीनों फोर्मट्स में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं।