इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार से विराट कोहली का गुस्सा टीम इंडिया पर बरसा, दिया ये बड़ा बयान ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार से विराट कोहली का गुस्सा टीम इंडिया पर बरसा, दिया ये बड़ा बयान !

भारतीय टीम की करारी हार के बाद विराट कोहली का गुस्सा जमकर फूटा और उन्होंने टीम की इस

भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा उतना बेहतर नहीं जा रहा है जितना उम्मीद की जा रही थी। इंडियन टीम ने एक दिवसीय सीरीज से पहले हुई टी 20 सीरीज जीत कर अपने इरादे जाहिर तो किये थे पर इंग्लैंड के खिलाफ वन डे मैचों मैचों की श्रंखला में टीम इंडिया को 2 -1 से हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली का गुस्सा टीम इंडिया पर जमकर बरसा ।

विराट कोहलीभारतीय टीम का गेंदबाजी आक्रमण इंग्लैंड के बल्लेबाजों के आगे पस्त दिखाई दिया। टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बाजलेबाजी की और कप्तान कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया। कप्तान कोहली के 71 रनों की बदौलत भारतीय टीम 50 ओवर में 256 रनो का सम्मानजनक स्कोर बना पायी।

विराट कोहली ने दिया ये बयान

विराट कोहलीये स्कोर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के आगे बौना साबित हुआ और इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन के 88 और जो रुट के नाबाद 100 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने ये मैच 8 विकेट से जीत लिया।

इंग्लैंड टीमभारतीय टीम की करारी हार के बाद विराट कोहली का गुस्सा जमकर फूटा और उन्होंने टीम की इस हार का ठीकरा उन्होंने टीम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर फोड़ा। टीम इंडिया के कप्तान कोहली हार से काफी नाराज दिखे और उन्होंने कहा भारतीय टीम 25 -30 रन पीछे रह गयी और इग्लैंड ने ये मैच आसानी से जीत लिया।

इंग्लैंड टीमकोई भी बल्लेबाज अपना 100 प्रतिशत प्रदर्शन नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि पिच काफी धीमी थी, जो हैरानी वाली बात थी। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया खासकर स्पिनरों ने। मैंने ऐसी पिच इससे पहले नहीं देखी हैं।

विराट कोहलीभारतीय टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही थी और इस सीरीज से पहले टीम इंडिया ने लगातार 9 श्रंखला जीती थी। कोहली ने कहा की टीम इंडिया को बेहतर प्रदर्शन की जरुरत है और उनकी कोशिश रहेंगी की इग्लैंड के खिलाफ अगस्त से शुरु होने वाली 5 टेस्ट मैचों की श्रंखला में टीम के सदस्य बेहतर प्रदर्शन करें।

टीम इंडियाविराट ने साथ ही कहा कि वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए हमें हर डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, हम किसी एक स्किल के भरोसे नहीं रह सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।