खुलासा - अनुष्का जब करती है ऐसे काम तो विराट को बिलकुल नहीं आती पसंद ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खुलासा – अनुष्का जब करती है ऐसे काम तो विराट को बिलकुल नहीं आती पसंद !

NULL

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली अपने उम्‍दा खेल और कप्‍तानी को लेकर तो सुर्खियों में रहते ही हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों में भी लोगों की गहरी दिलचस्‍पी है।

Image result for virat kohliविराट ने आमिर खान के एक विशेष चैट शो में पर्सनल लाइफ को लेकर बातें कीं। विराट ने यहां अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर भी खुलासा किया कि उनकी कौन सी बात उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है और उनकी कौन-सी आदत उन्हें अच्छी नहीं लगती। बता दें कि ये चैट शो दिवाली से पहले आएगा।

Image result for virat kohli with aamir khan

जब विराट से अनुष्‍का की अच्‍छी और खराब बातें पूछी गई तों उन्‍होंने कहा, ‘वह बहुत ही ईमानदार और केयर करने वाली है। मुझे उसकी यह बात बहुत पसंद है। हालांकि मुझे उसकी किसी बात से नफरत तो नहीं लेकिन हां मुझे उसकी एक चीज अच्‍छी नहीं लगती। वह हमेशा पांच-सात मिनट देर से आती है।’

Image result for virat kohli with aamir khan

विराट को अनुष्‍का की ईमानदारी और केयरिंग एटीट्यूड तो पसंद है ही साथ ही उन्‍हें अच्‍छा इंसान बनाने का क्रेडिट भी अनुष्‍का को दिया है। उनके मुताबिक, ‘उसने हमेशा मेरा साथ दिया और हम एक-दूसरे को अच्‍छे से समझते हैं।

Image result for virat kohli with anushka

हम पिछले तीन-चार सालों से एक साथ हैं और इस दौरान वह मेरे अंदर बतौर इंसान कई अच्‍छे बदलाव लेकर आई।’ चैट शो के दौरान जब विराट से उनके निक नेम चीकू के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, ‘अंडर 17 के दौरान मैंने जो हेयरकट करवाया था उससे मेरे कान बहुत बड़े दिख रहे थे।

Image result for virat kohli funny

तो हर कोई मुझे चीकू (खरगोश) कहने लगा था। लेकिन बाद में एमएस धोनी ने इसकी शुरुआत की और स्‍टंप माइक ने अपना काम कर दिखाया।’

Image result for virat kohli funny

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।