विराट-बुमराह टॉप पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट-बुमराह टॉप पर

विराट कोहली ICC की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों में अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं जबकि बुमराह

दुबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली मंगलवार को आईसीसी की ताजा जारी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों में अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों में नंबर वन रैंकिंग पर हैं। वनडे ऑलराउंडरों में अफगानिस्तान के राशिद खान नंबर वन रैंकिंग पर हैं। विराट के रेटिंग अंकों का इजाफा हुआ है जो बढ़कर 899 पहुंच गये हैं, वहीं उप कप्तान रोहित शर्मा भी अपने दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। रोहित के 871 अंक हैं।

वनडे के शीर्ष 10 बल्लेबाजों में विराट और रोहित के अलावा शिखर धवन आठवें नंबर पर अन्य बल्लेबाज हैं। धवन ने भी अपनी रैंकिंग में एक स्थान का सुधार किया है और शीर्ष-10 खिलाड़ियों में पहुंच गये हैं। वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 20वें नंबर पर हैं। वहीं गेंदबाजों में तीन भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई है जिसमें बुमराह 841 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पायदान पर हैं जबकि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है।

युजवेंद्र चहल तीन स्थान उठकर पांचवें नंबर पर हैं। अफगानिस्तान के राशिद वनडे ऑलराउंडरों में 353 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पायदान पर है। वहीं टीम रैंकिंग में भारत के 121 अंक हैं और वह अपने दूसरे पायदान पर बरकरार है जबकि इंग्लैंड 126 अंकों के साथ नंबर वन रैंकिंग पर है।

पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत ने टेस्ट रैंकिंग में मारी बड़ी उछाल, जानिए क्या है दोनों की रैंकिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।