विराट-अनुष्का की पीएम नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात ,दिया रिसेप्शन का न्योता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट-अनुष्का की पीएम नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात ,दिया रिसेप्शन का न्योता

NULL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बुधवार शाम को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मुलाकात की। पीएम मोदी को विराट और अनुष्का ने अपने रिस्पेशन पर आने के लिए न्यौता दिया है। पीएम मोदी ने दोनों को शादी की बधाई दी। बता दें कि आज दिल्ली में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की वेडिंग रिसेप्शन है जिसकी तैयारी जोरो से चल रही है।

Virat and Anushka

विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इटली के टस्कनी शहर में बेहद ही निजी समारोह में 11 दिसंबर को शादी की थी। आज दोनों ने अपने दिल्ली के करीबी रिश्तेदार और दोस्तों के लिए रिसेप्शन दे रहे हैं।

Virat and Anushka

विराट और अनुष्का ने अपनी शादी के लिए दो रिसेप्शन देने जा रहे हैं। विराट और अनुष्का अपनी शादी की पहली रिसेप्शन दिल्ली में हो रही है जो कि आज है और दूसरी रिसेप्शन वह मुंबई दे रहे हैं जो कि 26 दिसंबर को होगी। खबरें यह भी आ रही हैं कि दोनों अपने मुंबई रिसेप्शन के बाद हनीमून के लिए निकल जाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि वह नए साल का उत्सव दोनों ही विदेश में मनाया जाएगा।

Virat and Anushka

बता दें कि विराट ने शादी के क्रिकेट से 1 महीने का ब्रेक लिया हुआ है। भारत और श्रीलंका की वनडे और टी-20 सीरीज हो रही है जिसमें विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम की कमान रोहित शर्मा ने संभाल रखी है।

Virat and Anushka

आज दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक एन्कलेव के दरबार हॉल में विराट और अनुष्का की रिसेप्शन है। दिल्ली का जो लेविश होटल मुगल युग के डिजाइन से ही सजा हुआ है। होटल में धोलपुर के पिंक कलर के शानदार पत्थर लगे हुए हैं और हरियाली यहां इतनी सहज दिखाई पड़ती है कि देखने वाला देखता ही रह जाए। इंटीरियर और रूम्स की बात करें तो एंटीक पीसेस और कलात्मक चीजें सजाई गई हैं।

taj hotel

होटल में 292 कमरें हैं जो कि लग्जरी से भरपूर हैं और इन सभी कमरों से दिल्ली का आसमान बिल्कुल ही साफ दिखाई देता है। ताज एन्क्लेव का सबसे बड़ा और महंगा स्थल है दरबार हॉल, जहां विराट और अनुष्का का आज रिसेप्शन है। दरबार हॉल में लगभग 1000 मेहमानों के बैठनक की व्यवस्था है। इसका जो डिजाइन तैयार किया गया है वह मुगल काल दिल्ली की तर्ज पर हुआ है।

hotel

शानदार कालीन और अखरोट की लकड़ी से बने स्तंभ इसे भव्यता प्रदान करते हैं। दरबार हॉल में नियमित रूप से वीआईपी मेहमानों की गैदरिंग होती रहती है। इसमें कोई आश्चश्र्य नहीं है कि विराट और अनुष्का ने आखिर अपनी शादी की रिसेप्शन के लिए इसी जगह को क्यों चुना है।

Virat and Anushka

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 11 दिसंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ विवाह बंधन में बंध गए। विराट और अनुष्का ने परिजनों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए।

Virat and Anushka

कोहली ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की। कोहली ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ”आज हमने एक दूसरे के प्यार में हमेशा के लिए खो जाने का वादा किया।” कोहली ने आगे लिखा, ”हम यह खबर आपसे साझा करना चाहते हैं। दोस्तों, परिजनों और प्रशंसकों की दुआओं के कारण यह दिन और भी खास बन गया। हमारे सफर का अहम हिस्सा बने रहने के लिए धन्यवाद।”

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।