Virat और Rohit का Australia में हो सकता है आखिरी ODI, Cricket Australia कर रहा है विदाई की तैयारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Virat और Rohit का Australia में हो सकता है आखिरी ODI, Cricket Australia कर रहा है विदाई की तैयारी

ऑस्ट्रेलिया में विराट-रोहित की विदाई पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का जोर

Cricket Australia (CA) के CEO टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा है कि अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा इस साल आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में ODI खेलते हैं, तो उन्हें एक शानदार विदाई दी जाएगी। दोनों दिग्गज खिलाड़ी पहले ही टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायर हो चुके हैं, और अब सिर्फ वनडे में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं।

भारत की टीम इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां 19 से 25 अक्टूबर के बीच पर्थ, एडिलेड और सिडनी में तीन वनडे खेले जाएंगे। इसके बाद 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पांच टी20 मुकाबले होंगे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज़ भी होगी और महिला भारतीय टीम भी वुमन प्रीमियर लीग 2026 के बाद वहां दौरे पर जाएगी।

ग्रीनबर्ग ने बताया कि इस सीज़न को खास बनाने के लिए हर शहर में अलग-अलग मार्केटिंग प्लान्स बनाए गए हैं। खासकर उन जगहों पर जहां भारतीय महिला और पुरुष टीमें खेलेंगी, वहां फैन्स को एक यादगार अनुभव देने की कोशिश की जाएगी।

CA ने अपने टिकट प्री-सेल विंडो में रिकॉर्ड तोड़ टिकट बिक्री दर्ज की है। ग्रीनबर्ग का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैचों को देखने के लिए स्टेडियम खचाखच भरे रहेंगे, ठीक वैसे ही जैसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज़ के दौरान हुआ था।

‘विराट की जगह नहीं, अपनी पहचान बनाओ’, एलेक स्टीवर्ट की साई सुदर्शन को सलाह

टॉड ग्रीनबर्ग

वो बोले, “अगर ये वाकई विराट और रोहित का ऑस्ट्रेलिया में आखिरी ODI दौरा होता है, तो हम चाहते हैं कि उनकी विदाई खास हो, क्योंकि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में जो योगदान दिया है, वो बहुत बड़ा है।”

ग्रीनबर्ग ने माना कि भले ही इंटरनेशनल शेड्यूल बहुत बिज़ी है, लेकिन ‘A’ टूर ज़रूरी हैं क्योंकि इसी से खिलाड़ी अलग-अलग कंडीशंस में खेलने की तैयारी करते हैं और बाद में अपनी नेशनल टीम के लिए परफॉर्म करते हैं।

INDIA VS AUSTRALIA 2025-26: ODI शेड्यूल

• पहला वनडे: 19 अक्टूबर (पर्थ स्टेडियम)

• दूसरा वनडे: 23 अक्टूबर (एडिलेड ओवल)

• तीसरा वनडे: 25 अक्टूबर (SCG – सिडनी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।