शानदार गेंदबाजी करके Arjun Tendulkar ने दिलाई मुंबई को 10 विकेट से जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शानदार गेंदबाजी करके Arjun Tendulkar ने दिलाई मुंबई को 10 विकेट से जीत

क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे Arjun Tendulkar ने वीनू मांकड ट्रॉफी मुकाबले में तीन

क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे Arjun Tendulkar ने वीनू मांकड ट्रॉफी मुकाबले में तीन विकेट और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के अर्धशतकीय पारी की मदद से मुंबई ने असम को आसानी से हरा दिया।

1531892932

असम की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई लेकिन अर्जुन की शानदार गेंदबाजी के कारण वह 99 रन पर ही ऑलआउट हो गई। उसके बाद मुंबई की पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने 65 गेंदों पर 56 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 10 विकेट से इस मैच में जीत दिलाई।

ranji trophy

बीसीसीआई विनू मांकड ट्रॉफी कराती है जिसमें अंडर-19 के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। यह तो हम सब जानते हैं कि Arjun Tendulkar सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं। अंडर-19 के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बहुत ही गरीब घर से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने अंडर-19 एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन से भारत को टूर्नामेंट में जीत दिलाई थी।

असम की टीम ने की खराब शुरूआत

su1702ca 3578641 835x547 m

मुंबई और असम के बीच में यह मैच सूरत में खेला गया था। इस मैच में असम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में असम की टीम की शुरूआत बहुत ही खराब हुई थी।

su0510ca 3517337 835x547 m

असम टीम के तीन तो खिलाड़ी शून्य पर ही आउट हो गए थे जबकि आठ खिलाड़ी दो अंकों में रन तक नहीं बना पाए। असम के टीम के खिलाड़ी दानिश दास ने 69 गेंदों पर सर्वाधिक 34 रन बनाए। इसके बाद अमलान्योति दास ने भी 63 गेंद पर 23 रन की पारी खेली।

Arjun Tendulkar ने तोड़ी बल्लेबाजों की कमर

18ArjunTendulkarMain

Arjun Tendulkar ने मैच के पांचवे ओवर में सलामी बल्‍लेबाज दानिश अहमद 1(12) का विकेट निकाल टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उन्‍हें 38वें ओवर में ऋषिकेश बोरा 1(3) और रितुराज बिसवास 0(4) का विकेट निकाला।

bcd0ea817ee035689dc63793597a977b

अर्जुन के अलावा दिव्‍यांश ने दो विकेट निकाल असम को जल्‍द समेटने में अहम भूमिका निभाई। असम की टीम 41वें ओवर में ही ऑलआउट हो गई।

यशस्वी जायसवाल ने खेली शानदार पारी

Yashasvi Jaiswal.jpeg 1533987918

मुंबई की तरफ से सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल ने आठ चौकों की मदद से 65 गेंद पर 56 रन की अहम पारी खेली। उन्‍होंने दूसरे सलामी बल्‍लेबाज सुवेद पार्कर 41(66) के साथ मिलकर नाबाद 102 रन की साझेदारी बनाई और टीम को जीत दिलाई। मुंबई ने 22 ओवर में ही मैच जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।