Vinod Kambli और पत्नी एंड्रिया ने की सिंगर अंकित तिवारी के पिता के साथ मारपीट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Vinod Kambli और पत्नी एंड्रिया ने की सिंगर अंकित तिवारी के पिता के साथ मारपीट

पूर्व भारतीय क्रिकेटर Vinod Kambli अक्सर विवादों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में विनोद

पूर्व भारतीय क्रिकेटर Vinod Kambli अक्सर विवादों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया हेविट के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज हो गया है। विनोद कांबली और पत्नी एंड्रिया हेविट ने एक शख्स के साथ मारपीट की है जिसकी एफआईआर दर्ज हो गई है।

Vinod Kambli, Andrea

Vinod  और एंड्रिया ने मशहूर गायक अंकित तिवारी के पिता के साथ की मारपीट

Vinod Kambli, Andrea

बता दें कि जिस शख्स के साथ Vinod Kambli और एंड्रिया ने मारपीट की है वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अंकित तिवारी के पिता हैं। गायक अंकित तिवारी का परिवार रविवार यानी 1 जूलाई को मुंबई के एक शॉपिंग मॉल मे गए थे जहां पर विनोद कांबली और उनकी पत्नी भी थीं।

Vinod Kambli

उस समय अंकित के पिता राजेंद्र कुमार अपनी पोती के साथ गेम जोन से फूड कोर्ट की ओर आ रहे थे। उसी दौरान विनोद कांबली की पत्नी एंड्रिया से अंकित के पिता का छू गया। जिसके बाद एंड्रिया ने गुस्से में आकर अंकित तिवारी के पिता राजेंद्र कुमार को घूसा जड़ दिया।

3 18

एंड्रिया ने राजेंद्र कुमार को जड़ डाला घूसा

6 13

इसी दौरान मॉल मे अंकित तिवारी के भाई अंकुर भी थे। उन्होंने कहा, ‘रविवार का दिन होने की वजह से मॉल में काफी भीड़भाड़ थी। इस घटना के बारे में हमें पता ही नहीं चला। पिता जी जब फूड कोर्ट आए, तो उन्होंने हमें यह बात बताई। इसके बाद मैं मामला सुलझाने Vinod Kambli के पास गया, तो वहां मुझे धक्का दिया गया और गंदी गालियां दी गईं। कांबली की पत्नी ने अपनी सैंडल निकाल ली और मुझे पीटने के लिए खड़ी हो गईं। मैं तो उन्हें यह बताने गया था कि हम उनका सम्मान करते हैं और यह गलती से हो गया होगा। उनके ऐसे व्यवहार के बाद हम पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई।’

7 12

राजेंद्र कुमार मशहूर सिंगर अंकित तिवारी के पिता हैं

Ankit Tiwari

बता दें कि अंकित के भाई अंकुर के हाथ पर भी नाखून से खरोंच के निशान हैं। अंकित तिवारी के पिता राजेंद्र कुमार एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी हैं। इस मारपीट के मामले में बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 504 शांति भंग करने के लिए जानबूझकर किसी का अपमान करना और धारा 323 हिंसक रुप से किसी को दंडित करके नुकसान पहुंचाना में केस दर्ज किया गया है।

Vinod Kambli ने कह दी इतनी बड़ी बात

Vinod Kambli

इस बारे में पूर्व क्रिकेटर Vinod Kambli से बात करने पर उन्होंने कहा, ‘उस आदमी ने मेरी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया। मुझे उसके खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए। उसने मेरी पत्नी को गलत तरीके से टच किया था। मैंने मुंबई पुलिस को इस बारे में ट्वीट किया है। हम इस केस में फॉलो अप करेंगे।’

Vinod Kambli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।