आमिर खान ने Vinesh Phogat को एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर इस तरह दी बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आमिर खान ने Vinesh Phogat को एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर इस तरह दी बधाई

बॉलीवुड की सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में कमाई करने वाली फिल्म दंगल के हानिकारक बापू यानी सुपरस्टार

बॉलीवुड की सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में कमाई करने वाली फिल्म दंगल के हानिकारक बापू यानी सुपरस्टार आमिर खान को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। आमिर खान ने बॉलीबुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। आमिर खान को बॉलीवुड का परफैक्निंशट भी कहा जाता है।

Screenshot 9 9

 

Vinesh Phogat कजिन बहन है बबीता फोगाट की

2 108

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vinesh Phogat महावीर सिंह फोगाट के छोटे भाई राजपाल की बेटी और रेसलर गीता और बबीता फोगाट की कजिन सिस्टर हैं। यह तो हम सबको ही पता है कि फिल्म दंगल में आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट का रोल निभाया था।

3 90

 

इस फिल्म में फातिमा सना शेख, बचपन का रोल जायरा वसीम ने गीतता फोगाट और सान्या मल्होत्रा, बचपन का रोल सुहानी भटनागर ने बबीता फोगाट का रोल निभाया था।

जापान की यूकी आइरी को फाइनल में हराया Vinesh Phogat ने

4 78

सोमवार को भारत की महिला पहलवान Vinesh Phogat ने भारत को दूसरा गोल्ड मेडल जीताया है। 18वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन विनेश ने 50 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जीत हासिल की। बता दें विनेश ने जापान की महिला पहलवान यूकी आइरी को फाइनल मैच में 6-2 से हराकर गोल्ड को अपने नाम कर लिया।

इस अंदाज में Vinesh Phogat को बधाई दी आमिर खान ने

1 129

जकार्ता में 18वें एशियाई खेल चल रहे हैं उसमें भारत ने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता है। भारत को कुश्ती में स्वर्ण पदक जीताने वाली Vinesh Phogat हैं। आमिर खान ने विनेश फोगाट को कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई दी है।

https://twitter.com/aamir_khan/status/1031533163036594176

आमिर खान ने विनेश फोगाट को बधाई देते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है – ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के’। एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने पर विनेश को बधाई । हम सबको तुम पर नाज़ है’ । लव, आमिर एंड दंगल टीम ।

राष्ट्रपति ने दी Vinesh Phogat को बधाई दी

5 70

बता दें कि एशियन गेम्स के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत ने महिला रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता है। एशियन गेम्स में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलवाने के बाद भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी Vinesh Phogat को बधाई दी।

आपको बता दें कि इस मैच से पहले विनेश ने सेमीफाइनल मैच मे उज्बेकिस्तान की दाउलेतबाइक वाई को पैर के दर्द की समस्या होते हुए भी 10-0 से करारी शिकस्त दी थी।

6 53

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।