विजय शंकर का खेल बदला सीनियर खिलाड़ियों के साथ ने, धोनी को देखकर बहुत कुछ सीखा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विजय शंकर का खेल बदला सीनियर खिलाड़ियों के साथ ने, धोनी को देखकर बहुत कुछ सीखा

विश्व कप को अब शुरू होने के लिए बहुत कम समय रह गया है और इसके लिए हर

विश्व कप को अब शुरू होने के लिए बहुत कम समय रह गया है और इसके लिए हर टीम कड़ी मेहनत कर रही है। भारतीय टीम हाल ही में अपना ऑस्ट्रेलिया दौरा और न्यूजीलैंड दौरा खत्म करके वापस भारत लौटें हैं। इस विदेशी दौरों पर भारतीय टीम के कई युवा खिलाडिय़ों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है और विश्व कप की टीम में अपनी दावेदारी पक्की की है।

50122744 1175012366000614 3651218021171256133 n

ऐसा ही कुछ हाल भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर का है। विजय शंकर ने विदेशी सरजमीं पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से हर दिग्गज खिलाड़ी उनको विश्वकप की टीम में ले रहा है।

50706145 293784324628530 8095048413531056064 n

विजय शंकर ने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है

विदेशी दौरों पर विजय शंकर ने चयनकर्ताऔं और टीम प्रबंधन को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है और उनके भरोसे पर खड़े उतरे हैं। बता दें कि 24 फरवरी को भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज शुरु होनी है।

RDESController

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रही है और दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज और वनडे सीरीज खेली जानी है। 2 टी20 मैच और 5 वनडे मैच खेले जाने है। विजय शंकर ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है और अब उनका फोकस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस दौरे पर है।

धोनी से बहुत कुछ सीखने को मिला है

बता दें कि न्यजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम के अनुभवी और सीनियर खिलाडिय़ों के साथ बिताए समय को विजय शंकर ने अपने जीवन के यादगार पल और सपनों सरीखा बताए हैं। विजय शंकर के लिए एक पल सबसे यादगार रहा है इस विदेश दौरे का। दरअसल भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के साथ के पल वह कभी नहीं भूल सकते हैं। धोनी मैच से पहले जिस तरह तैयारी करते हैं वह देखकर शंकर ने बहुत कुछ सीखा है। धोनी की मानसिकता से भी शंकर ने बहुत कुछ सीखा है जिसकी वजह से धोनी को क्रिकेट जगत का सबसे शानदार मैच फिनिशन बनाती है।

47691582 231847277738773 2872190512717438883 n

विजय शंकर ने धोनी पर बात करते हुए कहा, धोनी को लक्ष्य का पीछा करते हुए देखकर मैंने काफी कुछ सीखा है। मैंने विशेषकर लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी को आगे कैसे बढ़ाना है, इसको लेकर काफी कुछ सीखा है।

32672659 414377722361208 6851482927528673280 n

अनुभवी खिलाडिय़ों के साथ खेलना सपने सरीखा जैसा था

विजय शंकर ने इस पर ही आगे बात करते हुए कहा, धोनी, विराट और रोहित जैसे खिलाडिय़ों के साथ ड्रेसिंग रूम को साझा करना सपने सरीखा था। सीनियर खिलाडिय़ों को केवल मैच की तैयारियां करते हुए देखना ही सीख है। शंकर को टीम में बल्लेबाजी के लिए तीन नंबर पर उतारा था उस पर भी बात करते हुए शंकर ने कहा, मैं हैरान था लेकिन खुश भी था कि मुझे नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया है। मुझे सीरीज शुरू होने से पहले ही बता दिया था कि मुझे नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए भी कहा जा सकता है।

49858693 2554456874583401 8464725635315005894 n

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच में भारत को 4 रनों से करारी हार मिली थी इस पर विजय शंकर ने कहा कि मेरे पास उस मैच में ज्यादा रन बनाने का अच्छा मौका था। अगर आपको तेजी से सीखना है तो लगातार अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा।

51151541 2195689317413200 3172888436195329726 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।