वर्ल्ड कप टीम का ये एकमात्र खिलाड़ी BCCI के किसी भी ग्रेड में नहीं है शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वर्ल्ड कप टीम का ये एकमात्र खिलाड़ी BCCI के किसी भी ग्रेड में नहीं है शामिल

विश्व कप 2019 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत की विश्व कप टीम के 15 खिलाडिय़ों

विश्व कप 2019 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत की विश्व कप टीम के 15 खिलाडिय़ों की घोषणा पहले ही कर दी है। भारतीय टीम के इन 15 खिलाडिय़ों में से एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसके चयन के बाद बहुत विवाद हुआ है। बीसीसीआई के किसी भी वर्ग में इस खिलाड़ी को जगह नहीं मिली हुई है।

 

Indian team 3

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर विजय शंकर की हम बात कर रहे हैं। विजय ने भारत के लिए 9 वनडे मैच खेले हैं। विश्व कप टीम में विजय शंकर को शामिल करके के बीसीसीआई के इस फैसले पर कई दिग्गज खिलाडिय़ों ने सवाल खड़े किए थे। दिग्गजों ने विश्व कप में विजय शंकर का अनुभव कम बताया है।

53088418 254522588791597 3566849053849517198 n

भारत की विश्व कप टीम में विजय शंकर एक ऐेसे खिलाड़ी हैं जो बीसीसीआई की ए प्लस, ए, बी और सी किसी भी ग्रेड में शामिल नहीं हैं। बीसीसीआई ग्रेड के मुताबिक अपने खिलाडिय़ों को वेतन देती है। हाल ही में ग्रेडिंग सिस्टम में बीसीसीआई ने कई बदलाव किए हैं। पहले बीसीसीआई में ए, बी और सी ही ग्रेड होते थे लेकिन अब उन्होंने ए प्लस वर्ग भी जोड़ दिया है।

ये होता है ग्रेडिंग सिस्टम

नए ग्रेडिंग सिस्टम के अनुसार बीसीसीआई ए प्लस ग्रेड के अंदर जितने भी खिलाड़ी आते हैं उन्हें 1 साल के लिए 7 करोड़ रूपए देती है। दरअसल ए प्लस ग्रेड में तीनों फॉरमेट खेलने वाले खिलाड़ी आते हैं। इस ग्रेड में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।

rohit virat twi1

ग्रेड ए के खिलाडिय़ों को बीसीसीआई एक साल के लिए 5 करोड़ रूपए देती है। इस लिस्ट में आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा और एमएस धोनी का नाम शामिल है।

50533026 232960434300178 2513335201410530740 n 1

इसके बाद ग्रेड बी के खिलाडिय़ों को बीसीसीआई एक साल के लिए 3 करोड़ और ग्रेड सी के खिलाडिय़ों को 1 करोड़ रुपए एक साल के लिए वेतन के तौर पर देती है। ग्रेड बी में भारतीय टीम के लोकेश राहुल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है।

47585544 2362677517299409 3242506928384414013 n

ग्रेड सी में केदार जाधव, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, करुण नायर, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल और जयंत यादव का नाम शामिल है। सबसे दिलचस्प बात तो यही है कि विजय शंकर जिसे विश्व कप टीम में चुना गया है वही अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी ग्रेड में नहीं है।

विजय शंकर नहीं है किसी भी ग्रेड में शामिल

विजय शंकर भारत के लिए अब तक 9 वनडे मैचों में 165 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 46 सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए विजय शंकर ने 15 मैचों में 20.33 की औसत से 244 रन ही बनाए हैं।

50879473 374422903352140 7702250196197600080 n 1

विजय शंकर का उच्चतम स्कोर नाबाद 40 का आईपीएल में इस साल रहा है। आईपीएल में शंकर को शुरूआत तो अच्छी मिली लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में तबदील करने में असफल रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में शंकर ने 5 मैचों में 8 ओवर करने में 1 विकेट 70 रन देकर हासिल की है।

57899683 435391603938566 4083782920300656924 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।