Vijay Hazare Trophy के फाइनल मैच में मुंबई के आदित्य तरे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर दिल्ली को 4 विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी का अपना कब्जा कर लिया है।
तरे ने इस मैच में 89 गेंदों पर 71 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर मुंबई को 35 ओवर में ही 178 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था। इसके अलावा मुंबई के सिद्धेश लाड ने 67 गेंदों पर 48 रन बनाए हैं। वहीं दिल्ली के नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं।
नवदीप सैनी ने शॉ और रहाणे को किया आउट
मुंबई 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसे दिल्ली के नवदीप सैनी की शानदार गेंदबाजी स्पेल से शुरूआत करनी पड़ी। पृथ्वी शॉ को सैनी ने महज 8 रन में ही पहले ओवर में आउट कर दिया।
उसके बाद सैनी ने मुंबई टीम के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को 10 रन पर आउट कर दिया। वहीं मुंबई की तरफ से तीसरे नंबर पर आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और वह 7 रन बनाकर कुलवंत खेजरोलिया के शिकार बन गए।
आदित्य तरे और सिद्धेश लाड ने मुंबई को जिताया
मुंबई का स्कोर 40 पर 4 विकेट था जिसके बाद आदित्य तरे और सिद्धेश लाड ने पारी को संभाला। तरे और सिद्धेश ने 5 विकेट के लिए 105 रन जोड़े। बता दें कि आदित्य तरे ने 31वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया और वह मनन शर्मा की गेंद पर आउट हो गए।
हालांकि इस मैच में दिल्ली जीत से बहुत दूर जा चुकी थी। 35वें ओवर में जीत के बेहद करीब पहुंचने के बाद लाड भी अर्धशतक से चूक गए थे। लाड को ललित यादव ने कैच आउट कर दिया था। शिवम दुबे ने 19 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर मुंबई को तीसरा खिताब जिताया।