Vijay Hazare Trophy 2018: दिल्ली को फाइनल में मुंबई ने 4 विकेट से हराकर जीता तीसरी बार खिताब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Vijay Hazare Trophy 2018: दिल्ली को फाइनल में मुंबई ने 4 विकेट से हराकर जीता तीसरी बार खिताब

Vijay Hazare Trophy के फाइनल मैच में मुंबई के आदित्य तरे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर दिल्ली को

Vijay Hazare Trophy के फाइनल मैच में मुंबई के आदित्य तरे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर दिल्ली को 4 विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी का अपना कब्जा कर लिया है।

Mumbai 2018

तरे ने इस मैच में 89 गेंदों पर 71 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर मुंबई को 35 ओवर में ही 178 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था। इसके अलावा मुंबई के सिद्धेश लाड ने 67 गेंदों पर 48 रन बनाए हैं। वहीं दिल्ली के नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं।

नवदीप सैनी ने शॉ और रहाणे को किया आउट

1538562849

मुंबई 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसे दिल्ली के नवदीप सैनी की शानदार गेंदबाजी स्पेल से शुरूआत करनी पड़ी। पृथ्वी शॉ को सैनी ने महज 8 रन में ही पहले ओवर में आउट कर दिया।

navdeep saini

उसके बाद सैनी ने मुंबई टीम के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को 10 रन पर आउट कर दिया। वहीं मुंबई की तरफ से तीसरे नंबर पर आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और वह 7 रन बनाकर कुलवंत खेजरोलिया के शिकार बन गए।

आदित्य तरे और सिद्धेश लाड ने मुंबई को जिताया

Aditya Tare © Getty Images File Photo

मुंबई का स्कोर 40 पर 4 विकेट था जिसके बाद आदित्य तरे और सिद्धेश लाड ने पारी को संभाला। तरे और सिद्धेश ने 5 विकेट के लिए 105 रन जोड़े। बता दें कि आदित्य तरे ने 31वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया और वह मनन शर्मा की गेंद पर आउट हो गए।

vijayhazare 1540032776

हालांकि इस मैच में दिल्ली जीत से बहुत दूर जा चुकी थी। 35वें ओवर में जीत के बेहद करीब पहुंचने के बाद लाड भी अर्धशतक से चूक गए थे। लाड को ललित यादव ने कैच आउट कर दिया था। शिवम दुबे ने 19 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर मुंबई को तीसरा खिताब जिताया।

dd vs mi 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।