Video : राशिद खान ने जब धोनी को 9 रनों के निजी स्कोर पर किया बोल्ड तो साक्षी धोनी ने कर दिया कुछ ऐसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Video : राशिद खान ने जब धोनी को 9 रनों के निजी स्कोर पर किया बोल्ड तो साक्षी धोनी ने कर दिया कुछ ऐसा

NULL

वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में पहला प्ले ऑफ खेला गया। मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाए।

2 459

सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी के सामने 140 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई नजर आ रही थी। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे फाफ डु प्लेसिस ने 67 रनों की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत चेन्नई मैच जीत गई और फाइनल में पहुंच गई।

3 277

मैच के दौरान जब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को राशिद खान ने बोल्ड किया तो वह और उनकी पत्नी साक्षी बहुत ज्यादा उदास नजर आए।

4 233

अभी तक इस आईपीएल सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नज़र आए धोनी इस मैच में सिर्फ नौ रन पर ही आउट हो गए। उन्हें लेग स्पिनर राशिद खान ने अपना शिकार बनाया। राशिद खान 8 वां ओवर कर रहे थे, इस ओवर की चौथी गेंद पर धोनी चूंक गए और गेंद सीधा विकेट से जाकर टकराई।

5 214

धोनी इससे काफी नाखुश नज़र आए हैं। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद उनकी वाइफ साक्षी ने भी अपनी नाखुशी जाहिर की। आम तौर पर धोनी मैदान पर अपने हाव भाव ज्यादा नही दिखाते हैं। इसलिए वह कैप्टन कूल भी कहे जाते हैं।

6 195

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की शुरआत भी अच्छी नही रही थी। लेकिन कार्लोस ब्रैथवेट ने 29 गेंदों पर 43 रन बनाकर टीम का स्कोर 139 रन पर पहुंचा दिया था। जिसके जवाब में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट जीरो पर शेन वाट्सन के रूप में गिर गया था।

7 171

इसके बाद लगातर चेन्नई सुपर किंग्स ने विकेट गंवाए। मगर फाफ डु प्लेसिस एक छोर पर बने रहे और उन्होंने अंत में सिक्स लगाकर टीम उन्होंने टीम को जीत दिला दी। डु प्लेसिस ने 42 गेंदों पर 67 रन बनाए। जिसमें उन्होंने पांच चौके और चार छक्के लगाए। जिससे चेन्नई दो विकेट से जीत हासिल कर पायी।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।