Virat Kohli ने अभ्यास मैच में लिया बड़ा विकेट, इस तरह किया सेलिब्रेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Virat Kohli ने अभ्यास मैच में लिया बड़ा विकेट, इस तरह किया सेलिब्रेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच चल रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने पहली पारी में

भारत और ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच चल रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने पहली पारी में 151.1 ओवरों में सारी विकेट के नुकसान पर 544 का बड़ा स्कोर खड़ा किया है।

team india photo ht 1543325943

ऑस्ट्रेलिया इलेवन के लिए सबसे ज्याद रन हैरी निएल्सन का विकेट भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli के खाते में गया है। इस विकेट को लेने के बाद बिंदास अंदाज के लिए जाने जाने वाले कोहली का जश्न देखते बन रहा था।

89fiespo virat

इस मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट पारी के 112वें ओवर में आरोन हार्डी ने 86 रनों का गिरा। हार्डी को इशांत ने पंत के हाथों कैच कराया। उसके बाद डैनियल फैलिंस ने संभलकर हैरी निएल्सन का साथ देना शुरू किया। अपने गेंदबाजों को विकेट के लिए संघर्ष करता देख टटम के कप्तान विराट ने खुद गेंदबाजी का जिम्मा संभाल लिया।

India vs Australia Virat Kohli bowls to Australian squad in practice match see pictures 1543642355

Virat Kohli ने 124वें ओवर में हैरी निएल्सन को अपना शिकार बनाया है। दरअसल शतक पूरा करने के बाद निएल्सन बड़ी हिट लगाना चाहते थे, लेकिन वह उमेश यादव के हाथों लपक लिए गए। उन्होंने 170 गेंदों का सामना किया और 9 चौके लगाए हैं। उनके शतक की बदौलत ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलवेन 544 रनों तक पहुंच सका है।

यूं मनाया Virat Kohli ने  विकेट लेने के बाद जश्न

virat 1543647351

उमेश ने जैसे ही कैच लिया Virat Kohli हैरान हो गए। विराट के इस रिएक्शन से लग रहा था कि उन्हें अपनी गेंदबाजी पर विकेट की उम्मीद नहीं थी। इसके बाद आउट होने वाले बल्लेबाज ने भी उनके करीब से निकलते हुए विकेट की बधाई दी।

हालांकि, कुछ देर बाद विराट कोहली इस विकेट का जश्न मनाने लगे। बता दें कि मैच के तीसरे दिन भी विराट ने दो ओवर किए थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।