Video: इस पाकिस्तान के Cricketer को विकेट का जश्न मनाना पड़ा महंगा, हुई ऐसी दशा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Video: इस पाकिस्तान के Cricketer को विकेट का जश्न मनाना पड़ा महंगा, हुई ऐसी दशा

पाकिस्तान और जिम्ब्बावे के बीच में दूसरा वनडे मैच खेला गया था जिसे पाकिस्तान ने 9 विकेट से

पाकिस्तान और जिम्ब्बावे के बीच में दूसरा वनडे मैच खेला गया था जिसे पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीत लिया था। लेकिन इस मैच में पाकिस्तान का एक Cricketer बाल-बाल बच गया है।

 Pakistan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने दूसरे वनडे में विकेट लेने के बाद कुछ इस तरह जशन मनाया कि उनकी गर्दन में झटका लग गया है।

जश्न मनाना इस तरह पड़ा पाकिस्तान के Cricketer को महंगा

 Pakistan

बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा वनडे खेला गया जिसमें पाकिस्तान के Cricketer हसन ने जिम्बाब्वे के खिलाड़ी रेयान मरे को बोल्ड कर दिया।

Hasan Ali

हसन ने जब विकेट लेने का जश्न मनाया तो उनकी गर्दन पर हल्का सा झटका आ गया और हसन अली अपनी गर्दन मैदान पर ही लेकर बैठ गए। अली को मैदान पर इस तरह बैठा हुए देखकर उनके साथी खिलाड़ी उनके पास आ गए।

Hasan Ali

हालांकि हसन को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई वह बच गए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाद में बयान जारी करते हुए कहा कि हसन तीसरे वनडे में खेलेंगे।

यहां देखें वीडियो कैसे आया Cricketer हसन अली की गर्दन में झटका

https://twitter.com/Iamrahul28/status/1018892961281708032

दूसरे वनडे में Cricketer हसन अली ने लिए तीन विकेट

Hasan Ali

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में Cricketer हसन अली ने 8.2 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। हसन ने अपने स्पेल में एक मेडन ओवर भी दिया। हसन अली ने जिम्बाब्वे के वेलिगंटन मसाकाद्जा को रन आउट भी किया।

Hasan Ali

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 194 रनों पर ढेर कर दिया और फिर उसके बाद पाकिस्तान के फखर जमां ने 117 नाबाद रन की शानदार पारी खेली।

7 91

पाकिस्तान ने 36 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 195 रन का लक्ष्य जीत लिया। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे खिलाफ वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।

8 67

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।