VIDEO: रोहित शर्मा ने किया एलियन के साथ डांस, वीडियो ने मचाई धूम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

VIDEO: रोहित शर्मा ने किया एलियन के साथ डांस, वीडियो ने मचाई धूम

NULL

निदास ट्रॉफी जीतने के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारी में जुट गए हैं। आईपीएल के 11वें सीजन के शुरू होने से पहले टीम इंडिया सभी खिलाड़ी मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ 7 अप्रैल से शुरू हो रहा है।2 31

यह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) का 11वां संस्करण होगा। पहला मुकाबला पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी टीमों ने आईपीएल 2018 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल की तैयारी से पहले टीमों के खिलाड़ी अपने परिवारों के साथ वक्त बिता रहे हैं।

3 18

जहां धोनी एक तरफ चेन्नई के एड शूट कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कैप्टन कोहली अपने घर पर ‘Chill’ कर रहे हैं। इसी बीच रोहित शर्मा का एक मस्ती भरा डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

2 32

मुंबई इंडियंस को दो बार आईपीएल खिताब दिलवाने वाले कप्तान रोहित शर्मा निडास ट्रॉफी जीतने के बाद से काफी खुश हैं और और फैमिली के साथ मस्ती कर रहे हैं।

3 19

वह अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक पलों की तस्वीरें भी अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। रोहित सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में रोहित बॉल टैम्परिंग विवाद में भी रोहित स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के साथ खड़े नजर आए। इसके साथ ही रोहित ने सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी के एक्सीडेंट के बाद उनकी सलामती की दुआ भी मांगी थी।

4 12

रोहित ने एलियन के साथ किया ये मजेदार डांस
राहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने ‘Alien Dance’ का एक वीडियो शेयर किया है जिसने इंटरनेट पर धूम मचाई हुई है। रोहित इस वीडियो में एलियन के साथ नाचते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में एक तरफ रोहित डांस कर रहे हैं और दूसरी तरफ हरे रंग में एलियन जैसा एक कार्टून नाच रहा है। जो स्टेप्स एलियन कर रहा है ठीक वैसे ही स्टेप्स रोहित भी कॉपी कर रहे हैं।

रोहित शर्मा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने #DanceWithAlien चैलेंज को लेकर इसे पूरा करने की कोशिश की है। आप भी इस एप को डाउनलोड करके ये चैलेंज लीजिए।’ आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर #DanceWithAlien नाम से एक इंटरनेट चैलेंज काफी पॉपुलर हो गया है।

5 9

इसमें ‘musical.ly’ एप को डाउनलोड करना होता है, जिसमें एक हरे रंग का एलियन डांस स्टेप्स करता है और उसी देखते हुए आपको भी डांस करना होता है। रोहित शर्मा के अलावा सोशल मीडिया कॉमेडियन मालिका दुआ ने भी ‘डांसविदएलियन’ चैलेंज का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।