Video:एम एस धोनी ने उसैन बोल्ट की रफ़्तार से भागते हुए बचाई बाउंड्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Video:एम एस धोनी ने उसैन बोल्ट की रफ़्तार से भागते हुए बचाई बाउंड्री

NULL

महेंद्र सिंह धोनी की उम्र भले ही ज्यादा हो गई हो लेकिन धोनी की फिटनेस किसी भी 18 साल के आयु वाले व्यक्ति से कम नहीं है। इन्होंने अपने आप को इतना फिट रखा हुआ है कि यह हर तेज भागने वाले रनर को पीछे छोड़ सकते हैं। इसका कोई मतलब यह भी नहीं कि यह सर्वश्रेष्ठï एथलीट को हरा दे। लेकिन धोनी इतना तेज तो भाग ही सकते हैं कि इन्हें रन आउट करना काफी मुश्किल है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की फिटनेस को लेकर सवाल उठते रहते हैं।

2 399

कठिन परिस्थितियों मे सबसे ज्यादा अहम होता है छोर बदलते रहना,ओर यह महेंद्र सिंह धोनी बखूबी जानते है । हमे नही लगता इनसे तेज कोई ओर क्रिकेटर भागता होगा ।4 259यह इस अंदाज से भागते है कि जो दूसरे छोर पर बल्लेबाज है वह भी तेज भागने लग जाता है । ज्यादातर बार  तो यह एक रन को दो रन मे परिवर्तित कर देते है और विपक्षी टीम के खिलाड़ी बस इन्हे देखते रहते है।

3 320

दरअसल बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने थे। इस मुकाबले में बैंगलोर की पारी में गेंदबाज दीपक चाहर ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद फेंकी, उनकी गेंद के सामने आरसीबी के बल्लेबाज डी कॉक थे।2 406मैच के बीच में दो महायोद्घाओ का महामुकाबला जारी है। बता दें कि यह महा मुकाबला ओर किसी का नहीं बल्कि विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच है। चेन्नई सुपर किंग्स की कमान को संभाल रहे महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने अंतिम मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से 4 रन से जीत हासिल की थी।3 321

टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने आए थे।विराट कोहली ने 2-3 अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन यह शार्दुल ठाकुर की सीम गेंदबाजी के शिकार हो गए थे।कप्तान विराट कोहली 15 गेंदो पर 18 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए थे।

इसी बीच धोनी की धमाकेदार फिल्डींग देखने को मिली। दीपक चहर ने क्वींटन डी कॉक को गेंद करवाई और इन्होंने जोर से शॉट मारना चाहा।


लेकिन यह गेंद धोनी के ऊपर से बाउंड्री की ओर चली गई। गेंद को देख कर धोनी ने अपना एक ग्ल्वस निकाल कर भागना शुरू किया। बता दें कि धोनी को पहली दफा विकेट के पीछे ऐसे भागते हुए देखा है। और जैसे ही धोनी ने गेंद को बाउंड्री से पहले रोका वैसे ही मैदान पर शोर मचने लगा ।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।