शानदार बल्लेबाज़ी की टीम के इस दिग्गज Cricketer ने, ताली बजाने पर मजबूर हो गए अंग्रेज भी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शानदार बल्लेबाज़ी की टीम के इस दिग्गज Cricketer ने, ताली बजाने पर मजबूर हो गए अंग्रेज भी

इंग्लैंड और भारत केबीच टेस्ट सीरीज के आखिरी और पांचवे टेस्ट मैच में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने

इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के आखिरी और पांचवे टेस्ट मैच में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो 160 रन पर 6 विकेट गिरे थे। इस पारी में भारतीय टीम के कप्तान Cricketer विराट कोहली का भी अहम विकेट शामिल है।

8258129961

पांचवे टेस्ट में भी भारतीय टीम की सलामी जोड़ी नहीं चली

shirah

बाकी मैचों की तरह ही भारतीय टीम के सलामी Cricketer लोकेश राहुल और शिखर धवन एक बार फिर से अच्छी शुरूआत टीम को दिलाने में नाकाम रहे। वहीं भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। पुजारा ने केएल राहुल की ही तरह 37 रन की बनाए हैं।

Cricketer हनुमा विहारी और रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड की गेंदबाजी को किया ध्वस्त

Ravindra Jadeja and Hanuma Vihari 1

भारतीय टीम के दिग्गज Cricketer अजिंक्य रहाणे इस मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद छठे नंबर पर आए हनुमा विहारी जो अपने टेस्ट कैरियर का पहला मैच खेल रहे हैं उन्होंने इस मैच में अर्धशतक जड़ा है।

8ae7fbd0319d38f280aeb9102dc7b71f

भारतीय टीम की बल्लेबाजी दिखते हुए ऐसा लगा रहा था कि इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को 250 रन भी नहीं बनाने देंगे। लेकिन रवींद्र जडेजा ने इंग्लिश आक्रमण को ध्वस्त कर दिया था।

pjimage 44 1

रवींद्र जडेजा मैदान पर आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए उन्होंने उस समय महत्वपूर्ण 86 रनों की शानदार पारी खेली जब टीम को इसकी ज्यादा जरूरत थी। खास बात यह है कि उन्होंने 11वें नंबर के बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह के संग भी 32 रनों की साझेदारी की है।

Cricketer जसप्रीत बुमराह ने बखूबी साथ दिया रवींद्र जडेजा का

ggggggggg

भारतीय टीम की पहली पारी में Cricketer जडेजा का बखूबी साथ निभाया बुमराह ने भी। बुमराह ने अपनी पारी के छोटे से ही समय में उन्होंने ऐसी बल्लेबाजी की अंग्रेज भी ताली बजाने लगे। बल्लेबाजी के दौरान उन्हें तेज गेंदबाजी को ऐसे खेला कि वह खुद एक पेशेवर बल्लेबाज हो।

jasprit bumrah 2

बुमराह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का भी सामने बहुत शानदार तरीके से किया। बुमराह ने ब्रॉड की सीधी स्टंप को आती हुई गेंद को बहुत ही उम्दा बल्लेबाज की तरह खेला।

Cricketer जसप्रीत बुमराह की पारी का वीडियो हो रहा है वायरल

Screenshot 4 5

Cricketer जसप्रीत बुमराह की इस छोटी सी बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। जब बुमराह ने ब्रॉड के आक्रमण को डिफेंड किया तो पूरा मैदान तालियों से गूंत उठा था। कमेंटेटर ने भी देख कर कहा कि सोलिड डिफेंड हैं। यह सब तब हुआ था जब भारतीय टीम का स्कोर 268 था।

https://twitter.com/DRVcricket/status/1038860392020230144

अपने शतक से चूके Cricketer रवींद्र जडेजा

jad 1508056317

इस दौरान स्पिन आक्रमण पर तो उनका प्रदर्शन देख कमेंटेटर तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाई। अपनी बल्लेबाजी के दौरान बुमराह ने 14 गेंदें खेली, हालांकि उन्होंने रन एक भी नहीं बनाया। स्पिन गेंदबाज के बाद एक बार फिर तेज गेंदबाज को बुमराह ने बखूबी खेला। हालांकि बाद में वह रन आउट हो गए और रवींद्र जडेजा शतक से चुक गए।

Ravindra Jadeja 1

बता दें कि इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 114 रन बनाए। पहली पारी में 332 रन बनाने वाले इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 154 रन हो गई है। सलामी बल्लेबाजी 46 रनों के साथ क्रीज पर डंटे हुए हैं जबकि रूट 29 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।