VIDEO: इंग्लैंड के प्रशंसकों ने भारतीय टीम के बस के सामने कप्तान Virat Kohli को किया ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

VIDEO: इंग्लैंड के प्रशंसकों ने भारतीय टीम के बस के सामने कप्तान Virat Kohli को किया ट्रोल

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया है। जहां भारत को

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया है। जहां भारत को इंग्लैंड ने 31 रन से करारी हार दे दी है। इंग्लैंड के प्रशंसकों ने भारतीय टीम को एजबेस्टन की हार के बाद बुरी तरह से ट्रोल किया है।

Indian Team

जब भारतीय टीम स्टेडियम से टीम बस में होटल की तरफ रवाना हो रही थी तब इंग्लैंड के फैंस ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को निशाना बनाया।

Virat Kohli को निशाना बनाया इंग्लैंड फैंस ने

Virat Kohli

इंग्लैंड फैंस ने जोर-जोर से गाया, ‘व्हेअर इज योर कोहली गॉन’।उनका कहना का मतलब यह था कि आखिर तुम्हारे Virat Kohli कहां गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। दरअसल इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 31 रन से हरा दिया है।

Virat Kohli ने पहले टेस्ट मैच में खेली है शानदार पारी

Virat Kohli

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तान Virat Kohli ने दोनों ही पारियों में शानदार प्रदर्शन किया था। कोहली ने पहली पारी में 149 रन और दूसरी पारी में 51 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेली थीं। लेकिन कोहली दूसरी पारी में भारत को जीता नहीं पाए थे। उसके बाद से तो कोहली लगातार इंग्लिश कमेंटेटर्स और फैंस के निशाने पर आ गए हैं।

इंग्लिश कमेंटेटर ने भी साधा है Virat Kohli पर निशाना

Virat Kohli, Nasir Hussain

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर नासिर हुसैन ने सबसे पहले भारतीय कप्तान Virat Kohli को निशाना बनाया और उनकी कप्तानी पर सवाल उठाए। उसके बाद से तो इंग्लिश फैंस ने भी विराट कोहली को निशाना बनाया है। फैंस ने कोहली को लेकर ना सिर्फ गाने गाएं बल्कि चिढ़ाने के लिए डांस भी किया। उस दौरान वहां पर भारतीय समर्थक भी मौजूद थे।

यहां देख सकते हैं आप यह वीडियो

https://twitter.com/ankurjainiam/status/1026397317543354368

Virat Kohli का मोरल डाउन करना चाहते हैं

Virat Kohli

बता दें कि यह इंग्लैंड की तरफ से एक कोशिश है कि वह Virat Kohli का आत्मविश्वास तोड़ सकें और उनका मोरल डाउन कर दें। इस पूरी टेस्ट सीरीज में बस एक विराट कोहली ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो इंग्लैंड के खिलाडिय़ों से लोहा ले सकते हैं।

Virat Kohli

यही वजह है कि जब विराट कोहली को इंग्लैंड के गेंदबाज आदिल राशिद ने आउट किया तो उन्हें संन्यास से वापस बुलाया और टेस्ट टीम में शामिल किया। इतना ही नहीं विराट पर दबाव बनाने के लिए उन्होंने टेस्ट टीम के नियमित सदस्य मोइन अली की जगह राशिद खान को जगह दी गई।

Adil Rashid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।