वीडियो: धोनी मैदान पर लगा रहे थे छक्के , उसी समय बेटी जीवा ने धोनी को ‘हग’ करने की पकड़ी जिद्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वीडियो: धोनी मैदान पर लगा रहे थे छक्के , उसी समय बेटी जीवा ने धोनी को ‘हग’ करने की पकड़ी जिद्द

NULL

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में आतिशी पारी खेली लेकिन अफसोस इस बात का रहा कि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

4 167

 

लेकिन इस मैच में करोड़ो क्रिकेट प्रेमियों का दिल चेन्नई सुपर किंग के कप्तान एम एस धोनी ने जीता। आपकों बता दे, कि चेन्नई सुपर किंग के कप्तान एम एस धोनी ने इस मैच में 44 गेंदों पर 79 रन की एक विस्फोटक पारी खेली।

5 155

उनकी यह पारी ने करोड़ो क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 6 चौके व 5 छक्के लगाये। मैदान पर धोनी का मैच देखने के लिए उनकी बेटी जीवा भी वहीं थी।

2 279

धोनी जब गगनचुंबी छक्के लगा रहे थे तो पवेलियन में बैठी जीवा अपने पापा को मैदान पर खेलता देख उत्साहित हो उठी और उसी वक्त जीवा ने पापा को हग करने की जिद कर डाली। लेकिन बल्लेबाजी के दौरान ऐसा करना बेहद मुश्किल था। जीवा बार-बार पापा को बुलाने के लिए कह रही थी। धोनी ने जीवा की इस जिद का एक वीडियो इस्टाग्राम पर अपलोड किया है।

When Ziva wanted to give a hug to papa during the match

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on

पहले तो वह खुद ही पापा…..पापा…… कहते हुए धोनी को अपने पास बुलाने का प्रयास करती रही, लेकिन जब उन्हें लगा, कि उनकी आवाज उनके पापा तक नहीं पहुंच रही है, तो जीवा पास में बैठे अपने किसी रिश्तेदार से धोनी को अपने पास बुलाने के लिए कहने लगी।3 214

इस दिलचस्प वाक्ये के बीच चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी की बेटी जीवा का अपने पापा के तरह ही तेज दिमाग देखने को मिला। दरअसल, जब जीवा की आवाज देने के बावजूद नहीं आ पा रहे थे, तो उन्होंने अपने एक रिश्तेदार से धोनी को अपने पास बुलाने के लिए कहने लगी।2 280

जब उस रिश्तेदार ने जीवा से कहा, कि मैं धोनी को कैसे बुलाऊ,तो जीवा ने इसके जवाब में कहा, “आपने मेरे पापा के तरह जर्सी पहनी है। आप वहां जा सकते है और आप मेरे पापा को बुला सकते है।” जीवा के इन शब्दों से कही ना कही उनके दिमाग और उनकी समझ का अंदाजा लगाया जा सकता है।

4 168मैच के बाद धोनी ने अपनी बेटी की चाहत को पूरा करते हुए उसे प्यार से गले लगाया और बीच मैदान पर जीवा को गोदी लेकर घूमते दिखे।5 156

धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी लगातार इस सीजन में CSK के मैच देखने के लिए पवेलियन में मौजूद रहती हैं। साक्षी और जीवा दोनों टीम और धोना को चियर्स करती रहती हैं।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।