VIDEO: क्रिस गेल ने सपना चौधरी नहीं बल्कि सनी लियोनी के इस गाने पर लगाए थे ठुमके - Punjab Kesari
Girl in a jacket

VIDEO: क्रिस गेल ने सपना चौधरी नहीं बल्कि सनी लियोनी के इस गाने पर लगाए थे ठुमके

NULL

हम सब जानते है कि वेस्ट इंडियंस खिलाड़ी अपने डांस और खुश मिजाज नेचर के लिए जाने जाते है।इनमे से क्रिस गेल का भी नाम आता हए जो अक्सर डांस के लिए जाने जाते है।दुनिया के हर कौने मे इनके प्रशंसक इनके द्वारा किया गया डांस दोहराते है।

2 377

लेकिन इस बार गेल कुछ ऐसा डांस लेकर आए है जिसे देख आप लोट पोट हो जाओगे।हरियाणा की सबसे प्रसिद्ध सपना चौधरी के गाने पर इन्होने ठुमके लगाए है।आप सब सपना चौधरी को तो जानते ही होगे जो एक बिग बॉस कंटेस्टेंट भी रह चुकी है।

3 295

सपना चौधरी हरियाणा की है और इन्होने पूरे देश मे अपने हरियाणवी डांस से सबके दिलो मे जगह बनाई हुई है।गेल जमैका से है और सपना चौधरी हरियाणा से , परंतु फिर भी गेल ने कुछ ऐसा डांस किया जिसे देख यह नही प्रतीत होगा कि यह जमैका से है।

4 237क्रिस गेल ने सपना चौधरी के सबसे प्रसिद्ध गाने पर डांस किया है और इस डांस को देख सपना चौधरी भी इनकी फैन हो गई है।सपना चौधरी का सबसे प्रसिद्ध गाने के बोल है तेरे आंख्या का यो काजल।

5 225

इसी बीच सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से गेल की डांस करती वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि देखों मैंने इंटरनेट पर क्या देखा, क्रिस गेल, आप सच में बहुत अच्छे डांसर हो।

6 197कल तक तो यह माना जा रहा था कि क्रिस गेल ने सपना चौधरी के गाने पर डांस किया है।लेकिन सच्च कुछ ओर ही है। इस बात की पुष्टि क्रिस गेल ने खुद ही इंस्टाग्राम पर ओरिजनल वीडियो शेयर करके की है।

Look what I found on Internet. @chrisgayle333 You are such a good Dancer.

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

क्रिस गेल ने सपना चौधरी के गाने तेरी आंखा का ये काजल पर नही बल्कि सनी लियोन के गाने लैला ओ लैला पर डांस किया है।इन्होने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर की है ।आइए देखते है यह वीडियो:-

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।