VIDEO: जीत के बाद ड्वेन ब्रावो और भज्जी ने किया ड्रेसिंग रूम में गज़ब का डांस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

VIDEO: जीत के बाद ड्वेन ब्रावो और भज्जी ने किया ड्रेसिंग रूम में गज़ब का डांस

NULL

प्लेऑफ का पहला मुकाबला कल चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था और जो टीम इस मैच को जीत लेती वह सीधा फाइनल में एंट्री पा लेती। लेकिन हुआ कुछ यूं कि यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत लिया। और वह अब सीधा फाइनल में प्रवेश कर चुके हैं।

2 454

 

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद ड्वेन ब्रावो की शादनदार गेंदबाजी के चलते टीम हैदराबाद को 139 रन ही बनाने दिए।  सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को दीपक चहर ने मैच की पहली ही गेंद पर बोल्ड आउट कर पैवेलियन भेज दिया था।

6 192

एक समय पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सनराइजर्स हैदराबाद 100 रन के अंद अंदर ही ढेर हो जाएगी।परंतु आज खेल रहे कारलोस ब्रैथवेट ने शानदार और जोरदार शॉट लगाए ।

4 230

अंत मे 29 गेंदो पर 43 रन जड़कर सनराइजर्स हैदराबाद को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए।चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कोटे के 4 ओवरो मे 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

4 230

140 रनों का लक्ष्य छोटा ही दिख रहा था लेकिन इस सीजन की सबसे अच्छी गेंदबाजों वालों टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चेन्नई के शुरूआती 4 विकेट 50 रनों से अंदर-अंदर ले लिए और ऐसी बनती हुई नजर आ रही थी, कि मैच सनराइजर्स हैदराबाद एक बार फिर से अपने गेंदबाजों की वजह से जीत सकते है लेकिन दूसरी तरफ से ओपनिंग करने आये फाफ डू प्लेसिस का बल्ला चलता रहा और अंत तक नाबाद रहे और मैच के हीरो बनकर उभरे।

5 211

जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाडिय़ों ने जमकर जश्न मनाया है। इस दौरान 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो ने साथी खिलाडिय़ों के सामने खूब डांस किया है और खूब मनोरंजित भी किया है।

FAFULOUSLY YOURS! #whistlepodu

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl) on

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बैठे हुए है और उनके सामने टीम के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो डांस कर रहे है, जबकि उनके साथ हरभजन सिंह और कुछ खिलाड़ी, चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स बोलते हुए गाना गा रहे है और धोनी सामने बैठे हंस रहे है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।