VIDEO: क्रिकेट से मिली फुर्सत तो अपने कुत्तों को ट्रेनिंग देने लगे धोनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

VIDEO: क्रिकेट से मिली फुर्सत तो अपने कुत्तों को ट्रेनिंग देने लगे धोनी

NULL

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कुछ समय से आलोचकों के निशाने पर हैं। टी-20 सीरीज में धोनी ने काफी धीमी पारी खेली थी, जिसके बाद से उन पर सवाल उठने शुरू हो गए थे। वीवीएस लक्ष्मण, अजित अगरकर समेत कई अन्य खिलाड़ियों ने सवाल खड़े किए थे। हालांकि, कप्तान कोहली, कोच शास्त्री के समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने धोनी का समर्थन किया।

फिलहाल धोनी रांची में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। 16 नवंबर से भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। धोनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए वह टीम का हिस्सा नहीं हैं।

ऐसे में धोनी क्रिकेट से दूर अपने परिवार के साथ मस्ती कर रहे हैं। धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला, जिसमें वह डॉगी को ट्रेनिंग करवा कर रहे हैं। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, अभी तक इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यह बात तो सभी जानते हैं कि धोनी पैट लवर हैं और उन्हें अपने पालतू डॉग्स से बेहद प्यार है। वह अक्सर अपने डॉग्स के साथ वक्त बिताते हैं।

ZOYA(Dutch shepherd) does some training and LILY(husky) does the cheering job

A post shared by @mahi7781 on

इस वीडियो में धोनी अपने डॉग को सर्किल में से कूदना सीखा रहे हैं। वह जोर से भाग कर आता है और लगातार छलांगें लगाकर सर्किल में से कूदता है।

यह कोई पहला मौका नहीं है, जब धोनी ने अपने डॉग्स को ट्रेनिंग देने का वीडियो शेयर किया है। इससे पहले भी धोनी अपने डॉग्स को ट्रेनिंग देते हुए अपना वीडियो शेयर कर चुके हैं।

महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर धोनी, अपनी बेटी जीवा और खुद के वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती ही रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।