मार्कंडेय की लेग स्पिन से काफी प्रभावित हैं वेंकटपति राजू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मार्कंडेय की लेग स्पिन से काफी प्रभावित हैं वेंकटपति राजू

NULL

मुंबई  : भारत के पूर्व स्पिनर वेंकटपति राजू ने आईपीएल में मुंबई इंडिंयस के लिये गेंदबाजी करने वाले मयंक मार्कंडेय की तारीफ करते हुए कहा कि इस गेंदबाज का सबसे मजबूत पक्ष उनका ‘लेग स्पिन गेंदबाजी पर नियंत्रण’ है। राजू ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण को भी सर्वश्रेष्ठ करार दिया। पंजाब में जन्मे मार्कंडेय ने मुंबई इंडियंस के सभी मैचों में अच्छी गेंदबाजी की थी, उन्होंने पदार्पण करते हुए तीन विकेट हासिल किये थे जिसमें महेंद्र सिंह धोनी का विकेट भी शामिल था।

राजू ने कहा, ‘‘मार्कंडेय के बारे में सबसे अहम बात यह है कि यह उसका आईपीएल में पहला साल है और पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अंतिम एकादश में रखा जिससे दिखता है कि उसमें कितनी प्रतिभा है। आपने कई युवाओं को देखा होगा जो टीम में शामिल होते हैं, एक साल रहते हैं और फिर उन्हें खिलाया जाता है। उन्होंने कहा, ”मार्कंडेय, मुजीबुर रहमान ( किंग्स इलेवन पंजाब ) और अन्य को सीधे आते ही खिलाया जा रहा है, इसका मतलब है कि ये खिलाड़ी काफी विशेष हैं।”

स्टार स्पोर्ट्स के विशेषज्ञ राजू तेलगु में कमेंटरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, रोहित शर्मा उसका अच्छा इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें विकेट झटकने के लिये चुना गया और वह ऐसा कर भी रहा है। हमारे पास इतनी प्रतिभा मौजूद है और राष्ट्रीय व राज्य स्तर के चयनकर्ताओं के लिये यह मुसीबत होगा और यह शानदार परेशानी होगी।’’ राजू ने कहा, ”इस सत्र में हमने काफी लेग स्पिनर देखे, कलाई के स्पिनर आ रहे हैं। यह अच्छी चीज है। वे कभी कभार ही हिट होंगे लेकिन आप उन्हे नहीं हटा सकते , वे मजबूत वापसी कर रहे हैं। कलाई के स्पिनर विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।’’

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।