वरुण चक्रवर्ती ने IPL नियम पर उठाए सवाल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वरुण चक्रवर्ती ने IPL नियम पर उठाए सवाल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

IPL नियमों पर वरुण चक्रवर्ती का सवाल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक बेहद दिलचस मुकाबला हुआ और एक ऐसी घटना घटी जो बहुत बड़ी तो नहीं लेकिन सोचने पे मजबूर जरूर करेगी आइये जानते है क्या हुआ ? दरसअल 17 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का मुकाबला देखने को मिला जहाँ मुंबई इंडियंस के ओपनर, रायन रिकेल्टन, जीशान अंसारी की गेंद पर पैट कमिंस के हाथों कैच आउट हुए। लेकिन थर्ड अंपायर ने देखा कि विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के ग्लव्स स्टंप के सामने थे, जो नियम के खिलाफ है। इसलिए, अंपायर ने इसे नो-बॉल और फ्री हिट घोषित कर दिया, और रिकेल्टन को आउट होने के बावजूद दोबारा बैटिंग के लिए बुलाया गया।​

Ryan Rickelton 2025 04 7721be9a3b2b954dbd4335a7c4751304

लेकिन जरा सोचिये, जीशान अंसारी गेंदबाजी कर रहे थे। और हेनरिक क्लासेन के ग्लव्स स्टंप के सामने थे, जो नियम के खिलाफ है। तो यह यहाँ बॉलर कि क्या गलती यह तो विकेटकीपर से हुआ जिससे उस गेंदबाज की गेंद को नो बॉल करार दिया गया। अब इसको सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। वहीं इसको लेकर कोलकाता के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अगर कीपर के ग्लव्स स्टंप के सामने आ जाते हैं, तो इसे डेड बॉल माना जाना चाहिए और कीपर को चेतावनी दी जानी चाहिए। नो-बॉल और फ्री हिट नहीं। इसमें गेंदबाज की क्या गलती है?” उनकी इस बात ने क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना दिया है।​

l64920250417222930

वहीं अगर ICC के नियमों की बात करें तो, ICC के नियमों के अनुसार, जब तक गेंद बल्लेबाज के बल्ले या शरीर को छू न ले, विकेटकीपर को स्टंप के सामने आने की अनुमति नहीं है. इसलिए अगर गेंद फेंकते समय विकेटकीपर के ग्लव्स स्टंप के सामने हों, तो इसे अवैध डिलीवरी मानी जाती है और नो-बॉल घोषित कर दी जाती है.

Capture

अब अगर वरुण चक्रवर्ती की बात पर गौर किया जाए तो उनकी बात कही न कही सही लगती है। इस नियम के कारण गेंदबाज की गेंद पर बिना किसी गलती के भी नो बॉल पर अतिरिक्त रन मिल जाते हैं। इसके अलावा अगली गेंद पर बल्लेबाज को फ्री हिट का गिफ्ट भी मिलता है.हालांकि, दूसरी ओर, यह एक टीम गेम है। ऐसे में किसी भी खिलाड़ी की कोई भी गलती पूरी टीम के लिए महंगी साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।