Usain Bolt बने ICC T20 World Cup के ब्रांड एंबेसडर
Girl in a jacket

Usain Bolt बने ICC T20 World Cup के ब्रांड एंबेसडर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महान धावक Usain BOLT को एक से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले आगामी T20 World Cup का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया।

HIGHLIGHTS

  • T20 World Cup के ब्रांड एंबेसडर बने Usain Bolt
  • एक से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप
  • बोल्ट विश्व कप के अपने देश आने और अपनी नयी भूमिका को लेकर काफी उत्साहित

379706.14
जमैका में जन्में बोल्ट ने 2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक खेलों में इतिहास रचा था, जहां उन्होंने विश्व रिकॉर्ड समय में 100 मीटर, 200 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर दौड़ जीती थी।
बोल्ट के नाम वर्तमान में 100 मीटर, 200 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर में क्रमशः 9.58 सेकंड, 19.19 सेकंड और 36.84 सेकंड के समय के साथ विश्व रिकॉर्ड हैं।
बोल्ट विश्व कप के अपने देश आने और अपनी नयी भूमिका को लेकर उत्साहित है।
आईसीसी से जारी विज्ञप्ति में बोल्ट ने कहा, ‘‘मैं आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का दूत बनकर रोमांचित हूं। कैरेबियाई देशों क्रिकेट जीवन का एक हिस्सा है, इस खेल के लिए हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रहा है।’’ बोल्ट ने कहा कि क्रिकेट के लिए अमेरिका में बाजार ढूंढना बहुत बड़ी बात होगी।

2149736842
उन्होंने कहा, ‘‘मैं विश्व कप में वेस्टइंडीज का समर्थन करूंगा, लेकिन इस खेल को अमेरिका में लाना क्रिकेट के लिए बड़ी बात है। यह दुनिया का सबसे बड़ा खेल बाजार है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘टी20 विश्व कप के लिए हम जो ऊर्जा लाएंगे वह 2028 में एलए ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की दिशा में एक बड़ा मौका बनायेगा।’’
विश्व कप के दूत के तौर पर  बोल्ट इस आयोजन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जिसकी शुरुआत अगले सप्ताह दिग्गज कलाकार सीन पॉल और कीस के साथ कार्यक्रम के आधिकारिक गीत के रिलीज में एक ‘कैमियो’ के साथ होगी।’’
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, ‘‘उसैन बोल्ट एक वैश्विक आइकन हैं, हम उन्हें टी20 विश्व कप के लिए राजदूत के रूप में शामिल करके रोमांचित हैं। क्रिकेट के प्रति उनका जुनून जगजाहिर है, जो उन्हें इस भूमिका के लिए बिल्कुल उपयुक्त बनाता है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।