उन्मुक्त का दमदार प्रदर्शन, दिल्ली 89 रन से जीता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उन्मुक्त का दमदार प्रदर्शन, दिल्ली 89 रन से जीता

NULL

उन्मुक्त चंद (90 रन) की दमदार पारी की बदौलत दिल्ली ने रविवार को विजय हजारे ग्रुप बी मैच में बंगाल को 89 रन से पराजित अपना अपराजेय क्रम बरकरार रखा। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 282 रन बनाये। इसके जवाब में बंगाल को उसके गेंदबाजों ने 41 ओवर में 193 रन पर ऑल आउट कर दिया। अपने ग्रुप में दिल्ली सभी चारों मैच जीतकर 16 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है जबकि बंगाल की यह इतने ही मैचों में तीसरी हार है और वह सात टीमों के ग्रुप में छठे पायदान पर है।

मैच में बेहतरीन फार्म में खेल रहे उन्मुक्त ने 114 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 90 रन की बेहतरीन पारी खेली और हितेन दलाल(38) के साथ पहले विकेट के लिये 67 रन की साझेदारी की। इसके बाद मध्यक्रम में नीतिन राणा ने 48 रन और मिलिंद कुमार ने नाबाद 38 रन तथा पवन नेगी ने 26 रन का योगदान देकर दिल्ली को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। बंगाल की तरफ से बोडूपल्ली अमित ने 52 रन पर सर्वाधिक चार विकेट निकाले।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम की बल्लेबाजी कमजेर रही और अभिमन्यु ईश्वरन ने 67 रन की अकेली बड़ पारी खेली। कप्तान मनोज तिवारी भी 17 रन पर सस्ते में नेगी का शिकार बने। मध्यक्रम में अनुस्तुप मजूमदार ने 31 रन और रिद्धिमान चटर्जी ने 27 रन की पारियां खेलकर कुछ संघर्ष किया लेकिन वह नौ ओवर पहले ही सिमट गयी। दिल्ली के लिये सुबोध भाटी ने 38 रन पर तीन विकेट और कुलवंत खेरजोरिया ने 30 रन पर तीन तीन विकेट लिये जबकि नेगी को 27 रन पर दो अहम विकेट मिले।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।