अंडर 19 एशिया कप: भारत को 59 रनों से हराकर बांग्लादेश ने किया खिताब का बचाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंडर 19 एशिया कप: भारत को 59 रनों से हराकर बांग्लादेश ने किया खिताब का बचाव

भारत की खराब बल्लेबाजी, बांग्लादेश ने 59 रनों से जीत कर खिताब बरकरार रखा

अंडर 19 एशिया कप के फ़ाइनल में बांग्लादेश ने भारत को 59 रनों से पटखनी देते हुए ख़िताब का बचाव कर लिया है। बांग्लादेश की इस जीत के सबसे बड़े हीरो इक़बाल हुसैन इमोन साबित हुए जिन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिसमें केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार और हरवंश पंगालिया के विकेट शामिल थे। इमोन को अपने इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। टूर्नामेंट में 13 विकेट हासिल करने वाले इमोन को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ भी चुना गया।

392683

अब तक सबसे ज़्यादा आठ बार इस टूर्नामेंट को जीत चुकी भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था। तेज़ गेंदबाज़ों की जोड़ी युधाजीत गुहा और चेतन शर्मा के साथ साथ हार्दिक राज ने दो-दो विकेट चटकाए। गेंदबाज़ों की अनुशासनात्मक गेंदबाज़ी की बदौलत बांग्लादेश की टीम 49.1 ओवर में महज़ 198 रन ही बना पाई। हालांकि बांग्लादेश इतना स्कोर भी नहीं बना पाता अगर शिहाद जेम्स ने 40, रिज़ान हसन ने 47 और फ़रीद हसन ने 39 रनों की पारी नहीं खेली होती।

392673

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही आयुष म्हात्रे एक के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए जबकि सेमीफ़ाइनल में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी भी 9 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। सी आंद्रे सिद्धार्थ और केपी कार्तिकेय ने पारी को संभालने की कोशिश ही की थी कि टीम के 73 के स्कोर पर कार्तिकेय के चौथे विकेट के रूप में आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई और भारत ने 92 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए ।

392656

हालांकि टीम के कप्तान मोहम्मद अमान ने एक छोर पर संघर्ष करना नहीं छोड़ा था लेकिन जब टीम का स्कोर 115 पर पहुंच तब वह भी 26 के निजी स्कोर पर अज़ीज़ुल हकीम का शिकार बन गए। हकीम ने भी भारत को तीन झटके दिए, जिसमें कप्तान का शिकार करने के अलावा हार्दिक राज और चेतन शर्मा का विकेट शामिल था। भारत 139 (मोहम्मद अमान 26, हुसैन इमोन 24 पर 3) को बांग्लादेश 198 (रिज़ान हसन 47, शिहाद जेम्स 40, युधाजीत गुहा 29 पर 2) ने 59 रनों से हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।