हैदराबाद टेस्‍ट में Jason Holder से अंपायर इयान गोल्‍ड ने मांगी माफी, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हैदराबाद टेस्‍ट में Jason Holder से अंपायर इयान गोल्‍ड ने मांगी माफी, वीडियो वायरल

हैदराबाद टेस्ट में भारतीय टीम ने मेहमान टीम वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया था, लेकिन मैच

हैदराबाद टेस्ट में भारतीय टीम ने मेहमान टीम वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया था, लेकिन मैच के तीसरे दिन ऐसा समय भी आया जब फील्ड अंपायर इयान गोल्ड को वेस्टइंडीज के कप्तान Jason Holder से माफी मांगनी पड़ गई थी।

k 3554256 835x547 m

इस तरह मिला पृथ्वी शॉ को जीवनदान

prithvi shaw 10

बता दें कि भारतीय टीम की चौथी पारी के दौरान Jason Holder की गेंद का सामना युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ कर रहे थे। पृथ्वी को गेंद देखकर लगा कि गेंद में काफी उछाल होगा और वो उनके ऊपर से निकल जाएगी। पृथ्वी जैसे ही गेंद को छोडऩे के लिए नीचे झुके लेकिन ज्यादा उछाल नहीं होने के कारण गेंद पृथ्वी शॉ के हाथ पर जा लगी।

h 3560527 835x547 m

Jason Holder ने अंपायर से एलबीडब्ल्यू की अपील की लेकिन अंपायर इयान गोल्ड ने नॉटआउट करार दिया। फिर होल्डर ने डीआरएस की मदद ली जिसमें पाया गया कि गेंद विकेट को हल्की सी छूती हुई जा रही है।

West Indies

डीआरएस नियम के तहत अगर फैसला काफी करीबी होता है तो फील्ड अंपायर का फैसला ही सही माना जाता है और इस तरह से पृथ्वी को जीवनदान मिल गया।

Jason Holder से अंपायर इयान गोल्ड ने माफी मांगी

ac0037d5f3be1fea9d617ef988bad095

अगर Jason Holder की अपील पर इयान गोल्ड पृथ्वी को आउट कर देते और पृथ्वी ने इस पर डीआरएस लिया होता तो भी उन्हें आउट होकर पवेलियन जाना होता। उसके बाद इयान गोल्ड ने अपनी गलती मानी और उन्होंने जेसन होल्डर से अपनी इस भूल के लिए माफी मांगी।

AP18287201334830 0

यहां देखें वीडियो

वेस्टइंडीज की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 311 रन बनाए। भारतीय टीम ने पहली पारी में 367 रन बनाए जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज पर 56 रनों की बढ़त बना ली थी।

13 07 2018 kregg 18191361

उसके बाद वेस्टइंडीज टीम दूसरी पारी में सिर्फ 127 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और केएल राहुल ने 75 रनों की साझेदारी बनाकर तीसरे दिन ही मैच अपने नाम कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।