अंपायर ने केएल राहुल के ऐसा काम करने के लिए मैदान पर बजाई ताली, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंपायर ने केएल राहुल के ऐसा काम करने के लिए मैदान पर बजाई ताली, देखें वीडियो

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में चार टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। इस सीरीज

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में चार टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। इस सीरीज का चौथा और आखिरी मैच सिडनी में हो रहा है। बता दें कि सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन जब ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी हो रही थी तो उस समय मैदान पर ऐसा हुआ जिसे देखकर सब हैरान हो गए। तीसरे दिन का खेल अभी ही शुरू हुआ था कि ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी के 15वां ओवर में कुछ खास कमाल हो गया।

1546669119 kuldeep 1

15वां ओवर रवींद्र जडेजा डाल रहे थे औैर उस समय क्रीज पर मार्क हैरिस थे। बता दें कि इस ओवर की गेंद पर हैरिस ने लांग ऑन की और शॉट खेला तो वहां पर केएल राहुल फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने इस गेंद को पकड़ी और मैैदान में सारे खिलाडिय़ों को लगा कि केएल राहुल ने कैच पकड़ ली है और हमें हैरिस का विकेट मिल गया है। और वह जश्न मनाने लगे।

Screenshot 1 3

इस वजह से अंपायर ने बजाई ताली

kl rahul 759

जब इस गेंद के बाद भारतीय टीम के सारे खिलाड़ी खुशी मना रहे थे तो केएल राहुल वहीं खड़े हो कर दिखाई दे रहे थे। बता दें कि केएल राहुल ने वहीं अपनी जगह से खड़े होकर इस बात का इशारा कर दिया कि वह कैच नहीं ले पाए हैं क्योंकि गेंद उनके पास आने से पहले ही जमीन पर टप्पा खा चुकी थी।

Screenshot 2 3

अंपायर इयान गोल्ड केएल राहुल की ऐसी स्पोर्टसमैन भावना देखकर वह खुश हो गए। इयान गोल्ड ने भी अपनी जगह से खड़े हुए केएल राहुल के लिए तालियां बजाई। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपने आफिशयल ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया और साथ ही केएल राहुल की जमकर तारीफ भी की।

ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया वीडियो

भारतीय टीम तरसा रही है ऑस्ट्रेलिया को एक रन के लिए

Screenshot 3 4

भारतीय टीम की सिडनी टेस्ट में बहुत ही मजबूत पकड़ हो गई है। ऑस्ट्रेलिया टीम को भारतीय टीम ने पहली पारी में 622 रनों का बड़ा स्कोर दे दिया है जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 236 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए हैं। बता दें कि इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम 423 रन पीछे भी हैं।

Team India AP 1546139669

मैच में परिस्थितियों को देखकर और बारिश के मौसम की वजह से ऐसा कहा जा रहा है कि यह मैच ड्रॉ हो सकता है। अगर सिडनी टेस्ट ड्रॉ भी हो जाता है तो भारतीय टीम ही ये सीरीज जीतेगी क्योंकि भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है। अब मैच का हाल तो कल ही चौथे दिन पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।