U19WorldCup : 25 जनवरी को भारत का सामना आयरलैंड से - Punjab Kesari
Girl in a jacket

U19WorldCup : 25 जनवरी को भारत का सामना आयरलैंड से

भारत की युवा ब्रिगेड आईसीसी U19WorldCup  के दूसरे लीग मैच में बृहस्पतिवार को आयरलैंड से खेलेगी तो आने वाले कठिन मुकाबलों से पहले बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास करने पर उसकी नजरें होंगी।

HIGHLIGHTS

  • भारत के पास बायें हाथ के स्पिनर सॉमी कुमार पांडे और मुशीर खान के रूप में दो अलग शैली के फिरकी गेंदबाज हैं
  • U19WorldCup में अगले सप्ताह से सुपर सिक्स चरण में कठिन प्रतिद्वंद्वियों का सामना करना होगा भारत को 
  • U19WorldCup के पहले मैच में  भारत को सचिन दास ने अच्छा प्रदर्शन करके भारत को 250 के पार पहुंचाया थाindia u19 team ind vs ban 1200 1705767212 भारत ने एकतरफा रहे पहले मैच में बांग्लादेश को 84 रन से हराया । अब आयरलैंड के खिलाफ उसके पास प्रयोग का मौका है क्योंकि U19WorldCup में अगले सप्ताह से सुपर सिक्स चरण में कठिन प्रतिद्वंद्वियों का सामना करना होगा । आयरलैंड ने पहले मैच में अमेरिका को हराया लेकिन दूसरे मैच में बांग्लादेश से पराजय का सामना करना पड़ा । भारत के सामने चुनौती विरोधी टीम नहीं बल्कि अपने ही प्रदर्शन का स्तर बेहतर करने की होगी । आधुनिक दौर के क्रिकेट को ध्यान में रखकर बल्लेबाजों को अपनी शैली में सुधार करना होगा । कप्तान उदय सहारन ने पहले मैच में 64 और आदर्श सिंह ने 76 रन बनाये लेकिन उनका स्ट्राइक रेट क्रमश: 79 और 68 रहा जो आधुनिक समय में अस्वीकार्य है।Saumy Pandey India U19

भारत के पास बायें हाथ के स्पिनर सॉमी कुमार पांडे और मुशीर खान के रूप में दो अलग शैली के फिरकी गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने काम को बखूबी अंजाम देकर कोच रिषिकेश कानिटकर की चिंता कम की है । पांडे को U19WorldCup के  पहले मैच में कंधे की चोट के कारण पहले और दूसरे स्पैल के बीच में ब्रेक लेना पड़ा था और टीम प्रबंधन उनके पूरी तरह फिट रहने की दुआ कर रहा होगा ।
ब्लोमफोंटेन की धीमी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को स्ट्राइक रोटेट करनी होगी और पावरप्ले के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन भी करना होगा । अगले साल होने वाली आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से ध्यान खींचना चाहेंगे । पहले मैच में सचिन दास ने अच्छा प्रदर्शन करके भारत को 250 के पार पहुंचाया था । प्रियांशु मोलिया पर भी नजरें होंगी जो बड़ौदा के लिये रणजी क्रिकेट में दो शतक लगा चुके हैं । पहले मैच में हालांकि उनका रक्षात्मक रवैया समझ से परे था । U19WorldCup में आयरलैंड के नयी गेंद के गेंदबाज ओलिवर रिले, रोबेन विल्सन और कार्सन मैकलो भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।