U-19 वर्ल्ड कप : BCCI ने की पुरस्कारों की घोषणा, द्रविड़ सहित खिलाड़ियों को मिलेंगे इतने पैसे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

U-19 वर्ल्ड कप : BCCI ने की पुरस्कारों की घोषणा, द्रविड़ सहित खिलाड़ियों को मिलेंगे इतने पैसे

NULL

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के माउंट मानगनुई में शनिवार को चौथी बार आईसीसी विश्वकप खिताब जीतने पर बधाई देते हुये युवा टीम के लिये नगद ईनाम की घोषणा की। बीसीसीआई युवा टीम को विश्वकप खिताब दिलाने वाले कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख रूपये का नगद ईनाम देगा जबकि पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली अंडर-19 क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 30 लाख रूपये का नगद ईनाम दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को 20-20 लाख रूपये की ईनामी राशि दी जाएगी।

भारतीय बोर्ड का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने शनिवार को इसकी घोषणा की। भारत ने फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से पराजित कर विश्वकप का खिताब जीता जो उसका आईसीसी अंडर-19 टूर्नामेंट में ओवरऑल चौथा खिताब है। वह इसी के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बन गयी है। सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने टीम को इस उपलब्धि के लिये बधाई देते हुये कहा’ मैं देश को गौरवान्वित करने वाली अंडर-19 टीम को बधाई देता हूं। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अपने क्रिकेट को बहुत ही ईमानदारी से खेला और उनके मार्गदर्शन में युवा खिलाड़ियों ने भी इस सिद्धांत को लागू किया।’

उन्होंने कहा’ ये खिलाड़ी बेहतरीन एथलीट होने के साथ इस खेल के एम्बेसेडर भी हैं। इन युवाओं ने कमाल का प्रदर्शन किया और मुझे यकीन है कि ये भविष्य में सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व भी करेंगे।’ भारतीय टीम ने विश्वकप टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा और विजेता बनी। सीओए की सदस्य और पूर्व महिला क्रिकेटर डायना इडुलजी ने भी द्रविड़ की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा’ जिस तरह से अंडर-19 टीम ने टूर्नामेंट में निरंतर प्रदर्शन किया उससे साफ है कि बीसीसीआई युवा प्रतिभाओं को किस तरह से विकसित कर रहा है। मैं कोच राहुल द्रविड़ और उनकी टीम को विश्वकप ट्रॉफी के साथ घर आने के लिये बधाई देती हूं।’

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।