जानलेवा हमला हुआ इन युवा Cricketers पर, अभी भी है हालत गंभीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानलेवा हमला हुआ इन युवा Cricketers पर, अभी भी है हालत गंभीर

साउथ अफ्रीका के दो युवा Cricketers के ऊपर पिछले महीने यानी 27 जुलाई को जानलेवा हमला हुआ है।

साउथ अफ्रीका के दो युवा Cricketers के ऊपर पिछले महीने यानी 27 जुलाई को जानलेवा हमला हुआ है। बता दें कि इन दोनों खिलाडिय़ों पर जब हमला हुआ था तब जब यह यूके नाईट क्लब से निकल रहे थे। बता दें कि इस हमले में साउथ अफ्रीका के जो खिलाड़ी घायल हुए थे उनका नाम जस्टिन वाटसन और माक्र्स एकरमैन हैं।

South Africa cricketers

नाई क्लब से बाहर निकलते समय हुआ यह हमला

 Night Club

खबरों की मानें तो इन दोनों युवा Cricketers पर हमला नाईट क्लबसे घर जाते समय हुआ था। खबर में हमला करने वालों की संख्या सात बताई जा रही है। बता दें कि इस हमले में युवा क्रिकेटर जस्टिन वाटसन का जबड़ा टूट गया है। जिसका ओपरेशन भी किया गया है। इसके अलावा भी जस्टिन वाटसन को ओर भी चोट लगी है।

Screenshot 44 1

यह बताया जा रहा है कि इस हमले में माक्र्स एकरमैन की हालत बहुत खराब बताई जा री है और वह उस दौरान बेहोश भी हो गए थे। इस हमले के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर चोटों पर प्राथमिक उपचार केबाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

दोनों Cricketer घर वापस लौटे

Screenshot 45 1

बता दें कि Cricketers जस्टिन वाटसन और माक्र्स एकरमैन दोनों ही मार्क लेन क्लब के लिए खेलते हैं। इस दौरान क्लब के कप्तान स्टीव व्हिस्टन का कहना है कि उन्होंने क्लब में अपने अनुभव का आनंद लिया था।

“काफी दुःख की बात है कि कुछ बेवकूफों की वजह से ये सब खत्म हो गया है।”

Screenshot 46 1

कप्तान स्टीव व्हिस्टन ने आगे कहा, “वह उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें एक काउंटी में साइन किया जाएगा और वो एक कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर सकेंगे। इस दौरान वे दूसरे देश में जीवन का अनुभव हासिल करेंगे और नए कौशल प्राप्त करेंगे। दोनों ही एक अच्छे खिलाड़ी थे और उन्होंने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।”

काउंटी सीजन का कॉन्ट्रैक्ट मिलने से ही दोनों खिलाड़ियों के साथ यह हो गया। दोनों होनहार खिलाडी वॉटसन और एकरमैन सेंट स्टिथियंस ओल्ड बॉयज़ और हाईवेल्ड शेर जूनियर के लिए खेला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।