त्रिशा ने परिवार के सामने रचा इतिहास, ICC U19 विश्व कप में जड़ा शतक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

त्रिशा ने परिवार के सामने रचा इतिहास, ICC U19 विश्व कप में जड़ा शतक

त्रिशा का शानदार प्रदर्शन, शतक और तीन विकेट लेकर टीम को दिलाई जीत

क्रिकेट में शतक बनाना किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे खास पल होता है | ये पल और भी ज्यादा खास बन जाता है जब आपने शतक अपने परिवार के सामने लगाया हो। भारत की 19 वर्षीय गोंगडी त्रिशा ICC U19 महिला T20 विश्व कप में शतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई है। 

त्रिशा ने स्कॉटलैंड के विरुद्ध मैच में नाबाद 110 रन बनाए और टीम को 208 रनों तक पहुंचने में मदद की। त्रिशा ने जी कमलिनी के साथ 147 रनों की ओपनिंग साझेदारी की और फिर शतक जड़ी। ये ही नहीं इसके बाद त्रिशा ने गेंद से भी कमाल दिखाया और 6 रन देकर तीन विकेट चटकाए। सबसे खास बात ये है की उन्होंने ये शानदार प्रदर्शन  बेयूमास ओवल में अपने परिवार के सामने किया।

Gongadi Trisha

मैच के बाद त्रिशा ने इंटरव्यू में कहा,

“आज दर्शकों के बीच उनका होना मेरे लिए बेहद खास था। मेरा परिवार हमेशा से मेरा समर्थन करता रहा है और हमेशा प्रोत्साहित करता रहा है। मुझे यह सोचकर आश्चर्य होता है कि मैं शतक बना सकती हूं और फिर उनके सामने तीन विकेट ले सकती हूं।”

Gongadi Trisha sd

उन्होंने आगे कहा,

“ईमानदारी से कहूँ तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ICC अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में शतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनूँगी। यह एहसास अभी भी मेरे अंदर समा रहा है।”

Gongadi Trisha sa

209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड ने भी मज़बूत शुरआत की। पिप्पा केली ने पहले ओवर में तीन बार बाउंड्री लगाई। हालांकि उनका रन चेज़ बाएं हाथ की स्पिन जोड़ी आयुषी शुक्ल और वैष्णवी शर्मा ने समाप्त कर दिया| उन्होंने 42 रनों पर स्कॉटलैंड की 7 विकेट ले थी। इसके बाद त्रिशा ने दो गेंदों में दो विकेट सहित तीन विकेट लेकर पारी को समाप्त किया।

“मुझे अपनी गेंदबाजी पसंद है, और मैं प्रैक्टिस के दौरान अपनी गेंदबाजी पर काम करती हूं। टीम की जीत में बल्ले और गेंद से योगदान देकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह हैट्रिक लेने जैसा होता, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने तीन विकेट लिए और हमने जीत हासिल की,” त्रिशा ने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।