Hardik Pandya को ख़राब प्रदर्शन के लिए किया लोगो ने ट्विटर पर किया ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hardik Pandya को ख़राब प्रदर्शन के लिए किया लोगो ने ट्विटर पर किया ट्रोल

भारत और इंग्लैंड के बीच में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें पहले टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें पहले टेस्ट मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के कई खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Indian Cricket team

भारतीय टीम के इन खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर उठे सवाल

england cricket team

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शिखर धवन, केएल राहुल और अजिंक्या रहाणे ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और उनकी सोशल मीडिया पर बहुत आलोना भी हो रही है।

सोशल मीडिया पर उड़ रहा है Hardik Pandya का मजाक

https://www.instagram.com/p/BmD1WgsATDq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

भारतीय टीम के ऑलराउंडर Hardik Pandya का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। पहले टेस्ट के चौथे दिन जब भारत के विराट कोहली और मोहम्मद शमी के रूप में दो झटके मिले थे तो उस समय क्रीज पर ईशांत शर्मा आए थे। फैंस को यही उम्मीद थी कि हार्दिक और ईशांत की जोड़ी भारतीय टीम को एजबेस्टन में इतिहास रचने में पूरा करेगी।

https://www.instagram.com/p/BmDuw8ygFA5/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

लेकिन Hardik Pandya की एक गलती की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। हार्दिक ने खुद ज्यादा बॉल खेलने के बजाए ईशांत पर भरोसा जताया और वह 15 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। ईशांत को इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद ने एलबीडब्लयू कर दिया।

https://www.instagram.com/p/Bl-mmrzAv8A/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

उसके बाद तो सोशल मीडिया पर पंड्या को लेकर कई तरह के मजाक बनाए गए। एक यूजर ने लिखा, ‘ ईशांत लेट कट और फ्रेंच कट के सहारे रन बना रहे हैं। जबकि हार्दिक पंड्या सिर्फ हेयरकट जानते हैं।’

https://twitter.com/Jman_Channy/status/1025699330580078594

https://twitter.com/SirJadejaaaa/status/1025719750163193856

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।