बीते कुछ सालों में क्रिकेट विश्व स्तर पर एक ऐसा खेल बनकर उभरा है जिसमे बेशुमार पैसा लगने लगा है। आईपीएल जैसी टी-20 लीग में तो जो पैसों की बारिश होती है उसे देखकर तो दुनिया हैरान है। दुनियाभर के बड़े निवेशक इस खेल में बेहतर भविष्य देखते है और कहना गलत नहीं है की इस खेल की बढ़ती लोकप्रियता इसे सबसे ज्यादा कमाई वाला खेल भी बना सकती है।
जहाँ तक क्रिकेट खिलाडियों की बात की जाए तो उनकी भी कमाई बेशुमार होती है। आज हम आपको बता रहे है कमाई के मामले में भारत के टॉप 5 क्रिकेटरों के बारे में और इस लिस्ट में जो नयी एंट्री हुई है उसने तो सबको ही चौंका दिया है। आईये नजर डाले है इस लिस्ट पर।
5. यूसुफ पठान : भारत के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक यूसुफ पठान भले ही भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं है पर आईपीएल और विज्ञापन आदि से कमाई के मामले में इन्होने बड़े बड़ों को पीछे छोड़ दिया है। यूसुफ पठान की साल की कमाई 26.5 मिलियन डॉलर है जिसके साथ ये इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर आ गए है। ये अपने भाई इरफ़ान पठान के साथ बड़ौदा में एक क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं जिनका नाम द क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान है जो काफी प्रसिद्ध हैं।
4. वीरेंद्र सहवाग : वीरेंद्र सहवाग भले ही अब क्रिकेट से रिटायर हो चुके है पर इनकी सालाना कमाई 40 मिलियन डॉलर है जो उसे बीसीसीआई, IPL कॉन्ट्रैक्ट और निजी उद्योग से मिलती है। अपनी इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी के साथ साथ इनका अपना स्कूल भी है।
3. विराट कोहली: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का भी कमाई के मामले में नाम बहुत ऊंचा है और इनकी सालाना की कमाई 60 मिलियन डॉलर है। क्रिकेट के साथ साथ नामी ब्रांड के विज्ञापन से इन्हे काफी कमाई होती है।
2. महेंद्र सिंह धोनी: क्रिकेट हो या विज्ञापन जगत पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हर किसी की पहली पसंद बने हुए है और इनकी सालाना कमाई 110 मिलियन डॉलर है। आईपीएल से इन्हे भारी भरकम कमाई होती है साथ ही भारत की तरफ से खेलते हुए बीसीसीआई का करार भी करोड़ों का है।
1. सचिन तेंदुलकर: क्रिकेट के भगवान की उपाधि से नवाजे गए मास्टर ब्लास्टर का तो क्या ही कहना , इनकी सालाना कमाई 160 मिलियन डॉलर है। सचिन तेंदुलकर की ज्यादातर कमाई विभिन्न ब्रैंड के विज्ञापन से होती है।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।