राजस्थान-सनराइजर्स में ​भिड़ंत आज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान-सनराइजर्स में ​भिड़ंत आज

NULL

जयपुर : राजस्थान रॉयल्स की टीम यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग टी2 मैच में भी अपनी विजयी लय जारी रखकर तालिका में ऊपर की ओर बढ़ना चाहेगी। राजस्थान की टीम सवाई मानसिंह स्टेडियम में मिलने वाली चुनौतियों से वाकिफ है। सनराइजर्स हैदराबाद ने कुछ दिन पहले किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया था। हैदराबाद की टीम सात में से पांच मैच जीत चुकी है जबकि राजस्थान की टीम तीन जीत और इतनी ही हार के बाद पांचवें स्थान पर काबिज है।

राजस्थान की टीम आल राउंडर कृष्णप्पा गौतम के शानदार प्रदर्शन से लगातार हार से बच गयी थी और उसने बीते रविवार मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से मात दी। मेजबान टीम उम्मीद करेगी कि कप्तान अजिंक्य रहाणे अच्छा प्रदर्शन कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाये और भारतीय टेस्ट टीम का यह उप कप्तान भी उम्मीदों पर खरा उतरना चाहेगा। वहीं प्रतिभाशाली संजू सैमसन टीम की बल्लेबाजी का मजबूत स्तंभ है और उनसे भी उम्मीद लगी होगी। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और जोस बटलर भी उनकी बल्लेबाजी के लिये उपयोगी होंगे। राजस्थान की गेंदबाजी की जिम्मेदारी मध्यम गति के गेंदबाज धवल कुलकर्णी, उनादकट, बेन लाघलिन और गौतम पर होगी।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।