अब दूसरों का खेल बिगाड़ेगी आरसीबी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब दूसरों का खेल बिगाड़ेगी आरसीबी

ऐसी स्थिति में राजस्थान रॉयल्स को जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की कमी खलेगी। जोस बटलर के स्वदेश

बेंगलुरु : प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल के बाकी बचे दो मैचों में अब दूसरी टीमों का गणित खराब करने की कोशिश करेगी और इसमें उसका पहला निशाना राजस्थान रॉयल्स होगा जिससे उसे यहां मंगलवार को भिड़ना है। दूसरी तरफ राजस्थान इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करके प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीद बरकरार रखने की कोशिश करेगा।

राजस्थान रॉयल्स के अभी 12 मैचों में दस अंक हैं और बाकी बचे दोनों मैच जीतने पर वह अगर-मगर के समीकरण से प्लेऑफ में जगह बना सकता है लेकिन एक हार पर आईपीएल 2019 में उसका सफर भी लीग चरण में थम जाएगा। राजस्थान को जीत के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स की जीत की भी उम्मीद लगानी होगी। ऐसी स्थिति में राजस्थान को जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की कमी खलेगी। जोस बटलर के स्वदेश लौटने से पहले ही उसकी बल्लेबाजी कमजोर हो गयी है।

बल्लेबाजों को जिम्मेदारी निभानी होगी
विराट कोहली की टीम के पास शानदार खिलाड़ियों की भरमार है लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम की विराट और डीविलियर्स पर निर्भरता ही उसके लिये हार का कारण रही है। टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं किया जिसका नतीजा रहा कि टीम पर तालिका में सबसे नीचे रहने का खतरा बना हुआ है।

विराट और डीविलियर्स ने कई बार अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा। पार्थिव पटेल ने कुछ अच्छी पारियां खेली लेकिन गेंदबाजों ने अपने खेमें को निराश किया। शिमरान हेटमायर को इस मैच में मौका मिल सकता है।

राजस्थान की टीम कर सकती है हैरान
स्टीव स्मिथ के हाथों में कप्तानी आने के बाद से टीम ने अच्छा खेल दिखाया है। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी उठाई और गेंदबाजों में श्रेयस गोपाल ने सभी मौकों का फायदा उठाया है। युवा रियान पराग ने अपने प्रदर्शन से दिखाया कि वह टीम की मजबूत कड़ी बनने को तैयार हैं। कप्तानी छोड़ने के बाद अंजिक्या रहाणे का बल्ला आग उगल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।