कटक: भारतीय टीम टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज जीतने के बाद शुरू हो रही टी20 सीरीज में भी श्रीलंका पर अपना दबदबा कायम रखने के इरादे से उतरेगी हालांकि इसमें मेजबान टीम की बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जा सकता है। टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भी भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती और अब रोहित शर्मा एंड कंपनी का इरादा टी20 प्रारूप में भी उस प्रदर्शन को दोहराने का होगा। धर्मशाला में पहले वनडे के अलावा श्रीलंकाई टीम इस दौरे पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही है। भारत ने मोहाली में सीरीज में वापसी की और विशाखापटनम में श्रीलंका ने सीरीज जीतने का सुनहरा मौका गंवा दिया। एक समय पर एक विकेट पर 136 रन बनाकर खेल रही श्रीलंकाई टीम 215 रन पर आउट हो गई।
महेंद्र सिंह धोनी द्वारा की गई शानदार स्टम्पिंग के बाद स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम पर भारी पड़ा। दोनों ने तीन-तीन विकेट लेकर भारत की जीत तय की। टी20 क्रिकेट हालांकि बिल्कुल अलग है और भारत की इस मैदान पर खेले गए एकमात्र टी20 मैच की अच्छी यादें नहीं है। बाराबती स्टेडियम पर श्रीलंका के खिलाफ भारत का रिकार्ड 7-4 का है और पिछले चार मैच भारत ने यहां जीते हैं। यहां 2015 में खेले गए एकमात्र टी20 मैच में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 92 रन पर आउट हो गई थी। इसके बाद दर्शकों के उत्पात के कारण यह मैदान बदनाम हो गया था।
मध्यक्रम और निचले क्रम पर बोझ कम करने के लिये भारत को अच्छी शुरूआत की जरूरत है। पिछले साल जून में जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेलने वाले जयदेव उनादकट की टीम में वापसी हुई है जबकि बासिल थम्पी, वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा पहली बार खेलेंगे। बडौदा के हरफनमौला हुड्डा ने फरवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में टी20 क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा चौथा सबसे तेज शतक लगाया था। भारत के पास धोनी और हार्दिक पांडया के रूप में दो फिनिशर मौजूद है तो देखना होगा कि हुड्डा को खेलने का मौका मिलता है या नहीं। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमरा पर जिम्मेदारी होगी चूंकि भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है।
केरल के तेज गेंदबाज थम्पी ने आईपीएल में अपनी उपयोगिता साबित की है। स्पिन में जिम्मा चहल और यादव पर रहेगा। दूसरी ओर लगातार पांच टी20 मैच हार चुकी श्रीलंकाई टीम के लिये उपुल थरंगा अच्छे फार्म में है। बल्लेबाजी का दारोमदार थरंगा और एंजेलो मैथ्यूज पर होगा। मध्यक्रम में निरोशन डिकवेला से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने धर्मशाला वनडे में भारत को 112 रन पर आउट कर दिया था लेकिन बाद में उस लय को कायम नहीं रख सके।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करें।