इंग्लैंड दौरे के लिये जल्दी तैयारी शुरू करनी होगी : धवन  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंग्लैंड दौरे के लिये जल्दी तैयारी शुरू करनी होगी : धवन 

NULL

नयी दिल्ली : स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आज साफ तौर पर कहा कि भारतीय टीम को अगर इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करना है तो तैयारी जल्दी शुरू करनी होगी। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कोईअभ्यास मैच नहीं खेला था लेकिन धवन को यकीन है कि वे इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं बशर्तें वहां जैसी पिचों पर अभ्यास किया जाये । उन्होंने एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा ,‘‘ इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला कठिन होगी लेकिन हमें इस तरह की पिचों पर जल्दी अभ्यास करना होगा । यदि तैयारी सही रही और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके तो इंग्लैंड में नहीं जीतने का कोई कारण नहीं है ।’’

उन्होंने स्वीकार किया कि वनडे और टी20 श्रृंखलाओं में अच्छे प्रदर्शन से उन्हें ए प्लस अनुबंध मिलने में मदद मिली। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं विदेश दौरों पर अच्छा नहीं खेल पा रहा था लेकिन वनडे और टी20 श्रृंखलाओं में बेहतर प्रदर्शन से मेरा आत्मविश्वास बढा। इससे मुझे ए प्लस करार मिलने में मदद मिला । दक्षिण अफ्रीका में ऐसा प्रदर्शन करना सपना सच होने जैसा है। मैं लगातार रन बनाना चाहता हूं ।’’ आईपीएल में धवन को सनराइजर्स हैदराबाद ने बरकरार रखा है और वह डेविड वार्नर के पारी का आगाज करेंगे। धवन ने कहा ,‘‘ आईपीएल रोमांचक होगा । यह नया सत्र है और कई नये चेहरे होंगे । उम्मीद है कि मैं तरोताजा होकर उम्दा प्रदर्शन कर सकूंगा ।’’

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।