TNPL 2025: रविचंद्रन अश्विन को अंपायर पर गुस्सा दिखाना पड़ा भारी, मैच फीस का 30% फाइन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TNPL 2025: रविचंद्रन अश्विन को अंपायर पर गुस्सा दिखाना पड़ा भारी, मैच फीस का 30% फाइन

गुस्से में अश्विन ने फेंके ग्लव्स, मैच फीस में कटौती

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 (TNPL) में डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को मैदान पर गुस्सा दिखाना महंगा पड़ गया। 8 जून को तिरुप्पुर तमिझांस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अंपायर के फैसले से नाराज़ होकर अश्विन ने ना सिर्फ बहस की, बल्कि ग्लव्स भी फेंक दिए। इसके चलते मैच रेफरी ने उन पर मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया है।

मैच के दौरान अश्विन को साई किशोर की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट दिया गया था। रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी, लेकिन फिर भी अंपायर वेंकटेशन कृतिका ने उन्हें आउट दे दिया। इस फैसले से नाराज़ अश्विन ने पहले अंपायर से बहस की, फिर गुस्से में अपने पैड पर बैट से मारा और जब पवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने अपने ग्लव्स ज़मीन पर फेंक दिए।

Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, डिंडीगुल की 9 विकेट से करारी हार के बाद मैच रेफरी अर्जन कृपाल सिंह ने इस मामले पर सुनवाई की। अश्विन को अंपायर के फैसले पर सवाल उठाने के लिए मैच फीस का 10% और मैदान पर गियर फेंकने के लिए 20% का जुर्माना लगाया गया। अश्विन ने सजा को स्वीकार कर लिया है, लेकिन इस पूरे मामले पर अब तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

BCCI ने बदले भारत में होने वाली सीरीज के वेन्यू, अब दिल्ली, चंडीगढ़ और राजकोट में होंगे मुकाबले

अश्विन और अंपायर की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। अंपायर कृतिका ने उनकी बातों को नजरअंदाज किया और डीआरएस मौजूद न होने की वजह से अश्विन को पवेलियन लौटना पड़ा। अश्विन ने 11 गेंदों पर 18 रन बनाए थे, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। आउट होने के बाद उनके चेहरे पर साफ गुस्सा देखा गया।

मैच में डिंडीगुल ड्रैगन्स की हालत बेहद खराब रही। टीम सिर्फ 93 रन पर सिमट गई और तिरुप्पुर की टीम ने ये लक्ष्य महज 11.5 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओपनर तुषार राहेजा ने 39 गेंदों में 65 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। अश्विन की गेंदबाज़ी भी खराब रही—उन्होंने 2 ओवर में 28 रन लुटाए।

इस हार के बाद डिंडीगुल ड्रैगन्स पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर फिसल गई है और उनका नेट रन रेट लीग में दूसरे सबसे खराब स्थान पर पहुंच गया है। हालांकि, टीम को अब अगला मैच 14 जून को सलेम में सिचेम मदुरै पैंथर्स के खिलाफ खेलना है, जहां उनके पास वापसी करने का मौका रहेगा।

अश्विन जैसा सीनियर खिलाड़ी मैदान पर भावनाओं में बहकर अगर इस तरह का व्यवहार करता है, तो इसका असर टीम के बाकी खिलाड़ियों और फैन्स पर भी पड़ता है। उम्मीद है कि वो अगली बार मैदान पर थोड़ा ठंडे दिमाग से खेलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।