टिम पेन ने ऋषभ पंत को बेबी सिटर बनने का दिया मौका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टिम पेन ने ऋषभ पंत को बेबी सिटर बनने का दिया मौका

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है उस मैच में भारतीय टीम

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है उस मैच में भारतीय टीम बहुत ही मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने एक बार फिर से भारतीय खिलाडिय़ों की स्लेजिंग की है। टिम पेन ने इस बार भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज-विकेटकीपर ऋषभ पंत की स्लेजिंग करते हुए नजर आए हैं।

9a0mdhek jasprit bumrah 625x300 28 December 18 1

टिम पेन ने की ऋषभ पंत की स्लेजिंग

tim paine rishabh pant

भारतीय टीम इस मैच की दूसरी पारी में महज 44 रनों पर ही पांच विकेट खो चुकी थी। भारत के 4 विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए थे तो उस समय टिम पेन ने उन्हें उकसाने का काम किया था।

324078 pant dhoni

ऋषभ पंत को टिम पेन ने धोनी के चयन पर बात करते हुए कहा, अब तो वनडे टीम में महेंद्र सिंह धोनी का चयन हो गया है, तो पंत अब बीबीएल में होबार्ट हरिकेन्स के लिए भी खेल सकते हैं या फिर वह मेरे बेबी सिटर भी बन सकते हैं।

https://www.instagram.com/p/Br7CaFMgwrL/?utm_source=ig_embed

यह तो आप जानते ही होंगे कि जो घर में छोटे बच्चे को संभालते हैं उन्हें बेबी सिटर कहा जाता है। तो वहीं जब फैंस ने बीबीएल में होबार्ट हरिकेन्स की बात सुनी तो उन सबने टिम पेन का मुंह बंद कर दिया।

Rishabh Pant 21

पेन को मुंह तोड़ जवाब देते हुए एक फैन ने लिखा, आईपीएल में ऋषभ पंत को 1.14 मिलियन डॉलर यानी 8 करोड़ रूपए खेलने के लिए मिलते हैं, क्या बीबीएल पंत को इतनी बड़ी रकम दे पाएगा?

भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पहली पारी में बनाए 443 रन

32af13f5c72eb06f0f8f923adcbc4adf

मेलबर्न टेस्ट मैच तीसरे दिन पर बहुत ही रोमांचक मोड़ पर आ गया है। बता दें कि इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में बल्लेबाजों ने कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने 443 रनों का बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के सामने खड़ा कर दिया था।

Match

भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने 106 रन, कप्तान विराट कोहली ने 82 रन, मयंक अग्रवाल ने 76 रन और तो वहीं रोहित शर्मा ने नाबाद 63 रन बनाए थे। इन सभी बल्लेबाजों की शानदार पारियों की वजह से भारत ने अपनी पहली पारी को 443 रनों पर घोषित कर दिया था।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 346 रनों की बढ़त

aus vs india 327 20181267221

ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी की बात करें तो वह सिर्फ 151 रनों पर ही सिमट कर रह गई थी। तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ऊपर 346 रनों की बढ़त बना ली है।

mayank agarwal 21 20181266962

फिलहाल भारत के हाथ में 5 विकेट हैं। अभी इस टेस्ट मैच में दो दिनों का खेल बचा हुआ है। मैच में भारत की मजबूत स्थिति को देखते हुए यह माना जा रहा है कि भारत मेलबर्न टेस्ट मैच को आसानी से जीत सकता है और इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।