ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है जिसका तीसरा टेस्ट मैच मेलर्बन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट में भारतीय टीम बहुत ही मजबूत स्थिति में दिखार्ई दे रही है। टेस्ट मैच के शुरू होते ही ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एक-एक विकेट लेने के लिए तरसते हुए दिखाई दिए हैं। कंगारु गेंदबाजों को भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने में बहुत ही मुश्किलें आई हैं।
दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारतीय बल्लेबाज अच्छे से पिच को समझ गए थे और वह टिक चुके थे। इस मैच के पहले दिन भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट कैरियर का पहला अर्धशतक लगा दिया था तो वहीं खेल के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा ने शतक लगाया और कप्तान विराट कोहली शतक तो नहीं लेकिन 82 रनों की शानदार पारी खेल कर आउट हुए।
भारतीय बल्लेबाजों को स्लेजिंग करनी की कोशिश की ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने
भारतीय टीम पर हमेशा की तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्लेजिंग करने से पीछे नहीं हटते हुए नजर आए थे। ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी भारतीय टीम के बल्लेबाजों को पीछे खड़े होकर बड़े शॉट मारने की सलाह दे रहे थे।
ऐसा करने की वजह से भारतीय बल्लेबाज जल्दी ही आउट हो जाएं और उन्हें छोटा स्कोर पीछा करने का मौका मिले। लेकिन उनकी यह चाल भी काम नहीं करी और भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी सूझबूझ से पारी संभाली और खेली जिसकी वजह से भारत का स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया।
टिम पेन ने दी रोहित शर्मा को ये सलाह
बता दें कि भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने उनकी जमकर स्लेजिंग की। टिम पेन पीछे खड़े होकर रोहित शर्मा को एक अजीब सा चैलेंज दे रहे थे और यहां तक कि उन्हें बड़ा शॉट खेलने की भी सलाह दे रहे थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टिम पेन ने विकेट के पीछे खड़े होकर कहा, अगर रोहित शर्मा ने छक्का लगाया तो मैं मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करुंगा। इस पर रोहित शर्मा ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी। फिर उसके बाद पेन ने आगे कहा, मैं हमेशा से ही राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच में फंस जाता हूं लेकिन अगर रोहित शर्मा छक्का लगा देते हैं तो मैं मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करेंगे।
यहां देख सकते हैं ये वीडियो-
"If Rohit hits a six here I'm changing to Mumbai" 😂#AUSvIND pic.twitter.com/JFdHsAl84b
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2018
लोगों ने टिम पेन की इस बात पर दी ऐसी प्रतिक्रिया-
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 27, 2018
Paine's banter game is top notch😂
— Nikhil (@Tu_BeerHaiBC) December 27, 2018
Loving Timmy’s banter! This is how cricket should be! Not sledging, just great banter!
— LS Fish15 🇦🇺🏳️🌈 (@LS__Fish) December 27, 2018