टिम पेन ने बताया, ऋषभ पंत इस तरह तैयार हुए थे उनके बच्चों की बेबी सिटिंग के लिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टिम पेन ने बताया, ऋषभ पंत इस तरह तैयार हुए थे उनके बच्चों की बेबी सिटिंग के लिए

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 मैैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है इस सीरीज का

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 मैैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है इस सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम बहुत मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

Screenshot 13

बता दें कि इस पूरी सीरीज में भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन के बीच में बहुत बार नोक-झोंक देखी गई है।

tim paine rishabh pant

इस सीरीज के तीसरे टेस्ट में जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था उसमें भी इन दोनों खिलाडिय़ों के बीच में स्लेजिंग देखने को मिली थी। पंत और पेन के बीच मजाकिया अंदाज में नोंक-झोक हुई थी जो अब इनकी दोस्ती में बदल गई है।

पंत बन गए पेन के बच्चों के बेबी सिटर

1546350726 rishabh pant 1

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेलबर्न टेस्ट में पेन ने पंत से कहा था, एक बात बताऊं। वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद तुम क्या करोगे? उसके बाद पेन ने पंत से आगे कहा, क्या तुम बेबी सिटर बनोगे। मैं अपनी पत्नी को फिल्म दिखाने ले जाऊंगा तो तुम मेरे बच्चों का ख्याल रखना।

19f71b28ce9be89aa6ed517de47ebd78

सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर नए साल की पार्टी दी गई थी जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी पत्नियों और स्टाफ के साथ पहुंचे थे। उस पार्टी के दौराम पंत पेन के बच्चों को गोद में उठाते हुए नजर आए थे।

इस तरह तैयार हुए थे पंत बेबी सिटर बनने के लिए

2019 1image 16 51 514133220paine ll

उसके बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिम पेन से पूछा गया कि पंत बेबी सिटिंग के लिए कैसे तैयार हुए तो उन्होंने कहा, ऋषभ पंत केसाथ मैदान पर हुई नोक-झोंक काफी मजेदार रही। वह लोगों के साथ काफी मिलनसार हैं, शायद इसी वजह से यह संभव हो पाया।

nYol9sNeTC

पेन ने पंत की तारीफ करते हुए आगे कहा, काश मैं पंत की उम्र में उनकी तरह शॉट खेल पाता, वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। पंत के साथ पार्टी में मेरी थोड़ी बातचीत हुई। इस दौरान वह मेरी फैमिली के साथ काफी सहज महसूस नजर आए थे। बता दें कि इस वाकया से पहले टिम पेन की पत्नी बोन्नी ने पंत को बेस्ट बेबीसीटर बताया था। अब यह उम्मीद की जा रही है कि पंत और पेन केबीच में सब ठीक हो जाए और चौथे मैच के दौरान भी मैदान में थोड़ी बहुत नोंक-झोंक दिखार्ई दे जाए।

1546585453 pant pujara

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने सिडनी टेस्ट में तीसरा शतक लगाते हुए 193 रनों की पारी खेली है। तो वहीं ऋषभ पंत ने भी इस टेस्ट में 150 रन बनाए हैं और शतक जड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।