एशिया कप 2018 में Sri Lanka Team की इतनी बुरी हालत देख कर इस दिग्गज खिलाड़ी ने वापसी का किया इरादा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एशिया कप 2018 में Sri Lanka team की इतनी बुरी हालत देख कर इस दिग्गज खिलाड़ी ने वापसी का किया इरादा

एशिया कप 2018 में Sri Lanka team को इस खिताब जीतने के लिए एक मजबूत दावेदारों में से

एशिया कप 2018 में Sri Lanka team को इस खिताब जीतने के लिए एक मजबूत दावेदारों में से एक बताया जा रहा था। लेकिन एशिया कप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा है जिसकी वजह से वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

Sri Lanka 111ज01

यह दोनों मैचों में हारने के बाद श्रीलंका शुरू में ही ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई है। इसके बाद तो श्रीलंका टीम के कई खिलाड़ी विवादों की वजह से टीम से बाहर ही चल रहे हैं।

18 09 2018 sl out asia cup social media 18438566

यह सब देखकर ऐसा लग रहा है कि Sri Lanka team का ऐसा हाल पहले कभी नहीं हुआ है। श्रीलंका क्रिकेट टीम की मौजूदा खस्ता हालत को देखते हुए टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने वापसी के संकेत दिए हैं।

संन्यास लिया था निजी कारणों से

tilakratne dilshan 1537598780

रेडियो चैनल से बात करते हुए तिलकरत्ने दिलशान ने कहा कि वो विश्व कप 2019 तक खेलना चाहते थे लेकिन निजी कारणों की वजह से उन्हें संन्यास लेना पड़ा था। उसके बाद से सोशल मीडिया पर दिलशान की Sri Lanka team में वापसी को लेकर कई कयास लगाए जाने लगे।

दिलशान कर सकते हैं देश के लिए वापसी

dilshan 1537599066

दिलशान ने अंग्रेजी अखबार से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर Sri Lanka team या खेल मंत्रालय उनसे अनुरोध करेगा तो वो वापसी के लिए तैयार हैं।

tilakratne dilshanimage 1537600400

दिलशान ने कहा कि वो अभी भी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, इसलिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना कोई मुश्किल काम नहीं है। उन्होंने कहा कि वो हमेशा अपने देश के बारे में सोचते हैं।

दिलशान अपने जमाने के विस्फोटक बल्लेबाज रहे हैं

tillakaratne dilshan 1537599347

गौरतलब है तिलकरत्ने दिलशान अपने जमाने के विस्फोटक बल्लेबाज थे। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 28 अगस्त 2016 को खेला था। उन्होंने अपने करियर में कुल 330 वनडे मैच खेले, जिसमें 39.27 की औसत से 10, 290 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 47 अर्धशतक लगाए।

tillakaratne dilshan 1472179317

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।