पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चौंकाएगा यह युवा खिलाड़ी, अश्विन-जडेजा भी पीछे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चौंकाएगा यह युवा खिलाड़ी, अश्विन-जडेजा भी पीछे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में युवा खिलाड़ी की शानदार प्रदर्शन, अश्विन-जडेजा भी पीछे छूटे

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच की तैयारियां शुरु हो चुकी है। भारतीय टीम की नजर दूसरा मैच जीत सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने पर होगी। दूसरे टेस्ट के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी लगभग पक्की हो चुकी है। ऐसे में दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम कुछ बदलावों के साथ मैदान पर उतरती हुई दिखाई दे सकती है। बात करें तो भारत के दो सबसे प्रमुख स्पिनर्स आर अश्विन और रविंद्र जडेजा पहले मुकाबले में नहीं खेल सके थे। परिस्थितियों को देखते हुए दोनों खिलाड़ियों को नहीं खिलाया गया था। अब दूसरे मुकाबले से पहले फैंस ने सवाल पूछना शुरु कर दिया है कि क्या दूसरे टेस्ट में इन दोनों में से किसी को मौका दिया जाएगा या नहीं।

Stats Washington Sundar enters list of best Test bowling figures for India in losing cause

बता दें कि भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में भी सिर्फ एक ही स्पिन ऑप्शन के साथ जा सकती है। वॉशिंगटन सुंदर के ऊपर टीम अगले मुकाबले में भी भरोसा दिखा सकती है। सुंदर ने पिछले अभ्यास मुकाबले में भी प्रधानमंत्री 11 के खिलाफ दो विकेट झटके थे। सुंदर शानदार गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी कुछ अहम रन बनाकर दे सकते है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सुंदर को टीम में शामिल किया गया था और वहां उन्होंने हरफनमौला प्रदर्शन दिखाया था। सुंदर भारत के लिए बैटिंग में गहराई प्रदान करते है। सुंदर इस समय जिस तरह के फॉर्म में है वैसे में भारतीय टीम उन्हें रिप्लेस नहीं करना चाहेगी।

1st ODI LIVE 1

भारतीय टीम को दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेलना है। यह मुकाबला पिंक गेंद से खेला जाएगा। दिन और समय की बात करें तो भारतीय समयानुसार मैच 6 दिसंबर सुबह 9:30 बजे शुरु होगा। ऑस्ट्रेलिया ने पिंक गेंद से खेले गए टेस्ट में सिर्फ एक मुकाबला गंवाया है। खेले गए 12 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 11 मुकाबले जीते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।